deltin55 Publish time 2025-10-8 13:27:20

बिहार चुनाव : सीट शेयरिंग पर तेजस्वी यादव और ...


महागठबंधन में हिस्सेदारी को लेकर झामुमो की तेजस्वी से अहम बातचीत


[*]झामुमो ने बिहार में 12 सीटों की मांग की, सीमावर्ती जिलों पर फोकस
[*]तेजस्वी-झामुमो बैठक से पहले गठबंधन की रणनीति तेज
[*]बिहार में संगठन विस्तार को लेकर झामुमो सक्रिय, सीट बंटवारे पर जोर
रांची। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत तेज हो गई है। इसे लेकर 6 अक्टूबर को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और जेएमएम नेताओं के बीच अहम बैठक होगी।   




जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन ने इस बातचीत के लिए अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी सुदिव्य कुमार सोनू और पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय को अधिकृत किया है।   
हाल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पटना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार रैली’ में शामिल हुए थे, जहां उनकी मुलाकात आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी हुई थी। तब सीट बंटवारे पर औपचारिक चर्चा नहीं हुई थी, लेकिन नेताओं ने गठबंधन को लेकर एकजुटता दिखाई थी।




जेएमएम बिहार के सीमावर्ती जिलों में अपना संगठनात्मक ढांचा मजबूत मानता है और महागठबंधन से लगभग 12 विधानसभा सीटों की मांग करने की तैयारी में है। इनमें तारापुर, कटोरिया, मनिहारी, झाझा, बांका, ठाकुरगंज, रूपौली, रामपुर, बनमनखी, जमालपुर, पीरपैंती और चकाई जैसी सीटें शामिल हैं।
जेएमएम का कहना है कि झारखंड में गठबंधन मॉडल से बेहतर परिणाम मिले हैं, इसलिए बिहार में भी समान प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। पार्टी महासचिव विनोद पांडेय ने कहा, ''सीमावर्ती जिलों में हमारा मजबूत जनाधार है, इसलिए हम गठबंधन में सम्मानजनक हिस्सेदारी की उम्मीद कर रहे हैं।''




बिहार के जेएमएम कार्यकर्ताओं ने हाल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर बिहार में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग की थी। उल्लेखनीय है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के हाल में हुए महाधिवेशन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर ओडिशा, बिहार और देश के दूसरे राज्यों में संगठन के विस्तार का संकल्प लिया था।
झारखंड मुक्ति मोर्चा इसके पहले भी बिहार विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारता रहा है। 2010 में चकाई विधानसभा सीट पर झामुमो के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी। पार्टी का मानना है कि इन इलाकों में आदिवासी समुदाय की अच्छी-खासी आबादी है। इन क्षेत्रों में उसकी आदिवासी हितों की नीतियां और झारखंड में किए गए कार्य मतदाताओं को आकर्षित कर सकते हैं।




https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg?type=1&v=2
Deshbandhu



Tejashwi YadavHemant Sorenpoliticsbihar newsJMM









Next Story
Pages: [1]
View full version: बिहार चुनाव : सीट शेयरिंग पर तेजस्वी यादव और ...

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com