deltin55 Publish time 2025-10-8 13:27:13

बिहार में एनडीए की अप्रत्याशित जीत होने वाल ...


सिद्धार्थ नाथ सिंह बोले- विपक्ष हार का बहाना ढूंढ रहा है


[*]तेजस्वी, कांग्रेस और ओवैसी पर भाजपा नेता का हमला, कहा- जनता विकास पर वोट देगी
[*]बिहार चुनाव में एनडीए को अप्रत्याशित जीत मिलने वाली है: सिद्धार्थ नाथ सिंह
[*]प्रशांत किशोर साइड में बैठे हैं, असली मुकाबला एनडीए बनाम तेजस्वी: भाजपा नेता
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश में एनडीए की अप्रत्याशित जीत होने वाली है।   




सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि बिहार में एनडीए के पक्ष में माहौल बेहद उत्साहजनक है और इस बार की जीत अप्रत्याशित रूप से बड़ी होने वाली है। हर चुनाव फेयर होता है, लेकिन विपक्ष को अपनी हार का ठीकरा फोड़ने के लिए कोई न कोई बहाना चाहिए। तेजस्वी यादव को कभी ईवीएम ठीक नहीं लगती, क्योंकि वो हमेशा हारते हैं। जब ईवीएम को लेकर सवाल नहीं उठा सकते, तो अब 'वोट चोरी' का बहाना बना रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब मुद्दों से भटक चुकी है। कांग्रेस की परेशानी ये है कि अब उन्हें बांग्लादेशी वोट चाहिए। विदेशी वोट से वो जीतना चाहते हैं। जबकि, 'फ्री एंड फेयर' चुनाव में जीत उन्हीं की होती है, जो भारत के नागरिकों के वोट पर भरोसा करते हैं। एसआईआर भारत के नागरिक ही वोट करें, यह निर्णय करता है।




‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर पूछे गए सवाल पर भाजपा नेता ने कहा कि इसका बिहार के चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह विवाद यूपी में शुरू हुआ और वहीं शांत हो गया। राजनीतिक रूप से यह मुद्दा कभी बन ही नहीं पाया। किसी को ‘आई लव मोहम्मद’ कहने में आपत्ति नहीं है, लेकिन जब इसे त्योहारों के बीच एक षड्यंत्र के तौर पर फैलाने की कोशिश की गई, तो पुलिस ने उसे नियंत्रित कर लिया।
बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर की भूमिका पर पूछे गए सवाल पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि इस चुनाव में असली मुकाबला तेजस्वी यादव और एनडीए के बीच है। प्रशांत किशोर चुनावी मैदान में नहीं, साइड में बैठकर मजा लेने आए हैं। वो अब 'प्रशांत केजरीवाल' बन चुके हैं।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार में संभावित प्रभाव पर उन्होंने ने कहा कि ओवैसी का असर अब खत्म हो चुका है। काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है। बिहार की जनता अब विकास, रोजगार और स्थिर शासन के मुद्दों पर वोट दे रही है, न कि धार्मिक या जातिगत नारों पर।




https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg?type=1&v=2
Deshbandhu



Siddharth Nath SinghpoliticsBJP leaderbihar news









Next Story
Pages: [1]
View full version: बिहार में एनडीए की अप्रत्याशित जीत होने वाल ...

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com