deltin55 Publish time Yesterday 23:31

सावधान! सड़क पर गिरा पैसा उठाना आपको पहुंचा सकता है जेल: जानिए क्या कहता है भारतीय कानून…


सड़क पर चलते हुए अचानक नोटों की गड्डी या कोई कीमती सामान दिख जाए, तो मन में लालच आना स्वाभाविक है। ज्यादातर लोग इसे अपनी ‘अच्छी किस्मत’ मानकर तुरंत उठा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह ‘किस्मत’ आपको सलाखों के पीछे भी पहुंचा सकती है? भारत में सड़क पर पड़ा पैसा उठाना सिर्फ नैतिकता की बात नहीं, बल्कि एक कानूनी अपराध भी बन सकता है।





₹10 का सिक्का हो या ₹2000 का नोट: कानून सबके लिए एक
अक्सर लोगों के बीच यह गलतफहमी है कि अगर रकम छोटी (जैसे ₹10 या ₹50) है, तो पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी। लेकिन हकीकत यह है कि भारतीय कानून में चोरी या बेईमानी के लिए कोई न्यूनतम सीमा (Minimum Limit) तय नहीं की गई है। अपराध पैसे की कीमत से नहीं, बल्कि आपकी ‘नीयत’ से तय होता है।





क्या कहती है कानून की किताब?
1) इंडियन कॉन्ट्रैक्ट एक्ट, 1872 (धारा 71): यह धारा स्पष्ट करती है कि यदि आपको किसी की खोई हुई वस्तु मिलती है, तो आपकी जिम्मेदारी एक ‘अमानतदार’ (Bailee) जैसी होती है। आपको उस सामान की देखभाल वैसे ही करनी चाहिए जैसे आप अपने सामान की करते हैं, और असली मालिक को खोजने का प्रयास करना अनिवार्य है।
2) भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 403: यदि आप किसी की खोई हुई संपत्ति को बेईमानी से अपने पास रख लेते हैं या उसका मालिक ढूंढने की कोशिश नहीं करते, तो आप पर ‘संपत्ति का बेईमानी से गबन’ (Dishonest Misappropriation of Property) का केस दर्ज हो सकता है।
नोट:- इस अपराध के दोषी पाए जाने पर आपको 2 साल तक की जेल, जुर्माना या दोनों भुगतने पड़ सकते हैं।


https://www.deltin51.com/url/picture/slot4403.jpeg



Pages: [1]
View full version: सावधान! सड़क पर गिरा पैसा उठाना आपको पहुंचा सकता है जेल: जानिए क्या कहता है भारतीय कानून…