LHC0088 Publish time Yesterday 20:26

बैठक की नौटंकी के बाद भी पाकिस्तान ने नहीं लिया फैसला, वर्ल्ड कप खेलने पर अभी भी सस्पेंस

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/Mohsin-Naqvi-(6)-1769439879930_m.webp

मोहसिन नकवी ने पाकिस्तानी पीएम से की मुलाकात



पीटीआई, लाहौर : टी-20 विश्व कप शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी है, लेकिन पाकिस्तान की इसमें भागीदारी को लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने साफ किया कि टूर्नामेंट में भागीदारी को लेकर अंतिम फैसला टाल दिया है।

इस पर शुक्रवार या फिर अगले सोमवार तक फैसला होगा। साथ ही यह भी संकेत दिए गए हैं कि बांग्लादेश के समर्थन में पाकिस्तानी टीम भारत से होने वाले हाई-प्रोफाइल मुकाबले के बहिष्कार पर भी विचार कर सकता है। पीसीबी के अनुसार, बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच इस मुद्दे पर अहम बैठक हुई, जिसके बाद यह तय हुआ कि अंतिम निर्णय या तो शुक्रवार को लिया जाएगा या फिर अगले सोमवार तक इसे टाल दिया जाएगा।
नकवी ने दी जानकारी

नकवी ने इस बैठक की जानकारी खुद एक्स पर दी। उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री के साथ मेरी एक सार्थक बैठक हुई, जिसमें मैंने उन्हें आईसीसी से जुड़े पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी विकल्प खुले रखते हुए इस मुद्दे को सुलझाया जाए। अंतिम फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार को लिया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस बैठक में साफ कहा कि पाकिस्तान को हरसंभव तरीके से बांग्लादेश का समर्थन करना चाहिए। भारत में खेलने से मना करने के बाद आईसीसी ने बांग्लादेश को हाल ही में टी-20 विश्व कप से बाहर कर दिया था और उसकी जगह स्काटलैंड को शामिल किया गया है।

बांग्लादेश ने भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग की थी, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री को कई संभावित परि²श्यों से अवगत कराया गया। इनमें यह विकल्प भी शामिल था कि पाकिस्तान या तो पूरी तरह टी20 विश्व कप से हट जाए, या फिर टूर्नामेंट में हिस्सा तो ले लेकिन भारत के विरुद्ध 15 फरवरी को कोलंबो में होने वाले मुकाबले का बहिष्कार करे। यह कदम तब उठाया जा सकता है, यदि इससे किसी भी तरह बांग्लादेश क्रिकेट को फायदा पहुंचता हो।
अंतिम फैसला सरकार का

इससे पहले पीसीबी यह स्पष्ट कर चुका है कि मौजूदा हालात को देखते हुए पाकिस्तान की भागीदारी पर अंतिम फैसला सरकार ही लेगी। बांग्लादेश के मामले में आईसीसी के फैसले के बाद से यह मुद्दा और संवेदनशील हो गया है। आईसीसी ने अपने बयान में कहा था कि स्वतंत्र सुरक्षा आकलनों में भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों, अधिकारियों या प्रशंसकों के लिए किसी तरह का सत्यापित खतरा नहीं पाया गया, इसलिए कार्यक्रम में बदलाव संभव नहीं है।

टी-20 विश्व कप की शुरुआत सात फरवरी से होनी है। पाकिस्तान का कार्यक्रम पहले से तय है। उसे अपना पहला मैच सात फरवरी को कोलंबो में नीदरलैंड्स के विरुद्ध खेलना है। इसके बाद 10 फरवरी को अमेरिका, 15 फरवरी को भारत और 18 फरवरी को नामीबिया से मुकाबला होना है। इस बीच, रविवार को पीसीबी ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी है। अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम को टीम में शामिल किया गया है, जबकि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को बाहर रखा गया है। टीम की कमान सलमान अली आगा के हाथों में होगी।

यह भी पढ़ें- खत्म नहीं हो रहे पाकिस्तान के नाटक, अब भारत के साथ मैच न खेलने का बनाया मन; सामने आई बड़ी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- खुद बर्बादी की कगार पर खड़ा पाकिस्तान आईसीसी को दे रहा ज्ञान, पूर्व क्रिकेटर ने दिखाया बड़बोलापन; कहा- \“बर्बाद हो जाएंगे अगर...\“
Pages: [1]
View full version: बैठक की नौटंकी के बाद भी पाकिस्तान ने नहीं लिया फैसला, वर्ल्ड कप खेलने पर अभी भी सस्पेंस

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com