deltin33 Publish time Yesterday 20:26

शर्मा कालोनी की 30 गलियों से निकाला गया पानी, लोग बोले- शुक्रिया दैनिक जागरण

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/kirari-1769439672479_m.webp

किराड़ी में जलभराव से परेशान हैं लोग। फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। गंदे पानी व कचरे से बजबजा रही गलियों में रहने को बेबस शर्मा कालोनी के लोगों को आखिरकार फौरी तौर पर राहत मिल गई। पखवाड़ेभर बाद कालोनी की 30 गलियों में जलजमाव की समस्या लगभग खत्म हो गया।

राहत पाकर शर्मा कालोनी के लोगों ने दैनिक जागरण का धन्यवाद किया है, कहा- विकट परिस्थितियों से जूझ रही शर्मा कालोनी का मित्र बनकर दैनिक जागरण सामने आया, इसके लिए कालोनी के लोग दैनिक जागरण के शुक्रगुजार हैं।

किराड़ी की शर्मा कालोनी में हालात तेजी से ठीक हो रहे हैं। सोमवार को कालोनी की अधिकांश गलियों में जलजमाव की स्थिति देखने को नहीं मिली। जिन गलियों में 3-4 दिन पहले एक से लेकर एक से लेकर तीन फीट तक गंदा पानी भरा था, आज ज्यादातर गलियां जल जमाव की समस्या से मुुक्त नजर आईं।

गलियों से पानी उतरने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। फिलहाल गलियों से पानी तो उतर गया, लेकिन नाली और सीवर अब भी जाम हैं। गलियों में गंदगी और कचरा अब भी है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली दौरे पर गए सीएम सुक्खू, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से करेंगे मुलाकात; हिमाचल की सड़कों के लिए मांगेंगे बजट

लोगों ने शासन और प्रशासन से गलियों से गंदगी की साफ कराने व जाम नाली-सीवर की सफाई कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि दुर्गंध और अस्वच्छ वातावरण के कारण रहना मुश्किल हो रहा है। मच्छर भी पनप रहे हैं।
दैनिक जागरण ने उठाई थी पहली आवाज

शर्मा कालोनी में जलजमाव और लोगों की दयनीय स्थिति को लेकर सबसे पहले दैनिक जागरण ने रिपोर्टिंग की थी। 18 जनवरी को प्रकाशित पहले समाचार के बाद दैनिक जागरण लगातार इस मुद्दे को उठा रहा है, इस समाचारीय अभियान के बाद शासन-प्रशासन हरकत में आया।

क्षेत्रीय सांसद योगेंद्र चांदोलिया व स्थानीय विधायक अनिल झा ने दौरा किया। सांसद के दौरे के बाद 15 पंप लगाकर शर्मा कालोनी की जल निकासी शुरू हुई।

शर्मा कालोनी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने कहा कि दैनिक जागरण ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया और समस्या का समाधान कराया, इसके लिए पूरी आरडब्ल्यूए शुक्रगुजार है।

उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द गलियों से कूड़ा और नालियां साफ कराने की मांग की। गली नंबर तीन में रहने वाले बबलू और पांच नगर गली निवासी प्रमिला का कहना है कि इस समस्या को सबसे पहले उठाया था, इसके लिए हम दैनिक जागरण के धन्यवादी हैं।
पानी में दिखा सांप, लोगों में दहशत

शर्मा कालोनी की गली नंबर तीन में रविवार दोपहर पानी में सांप दिखने के बाद लोगों में डर का माहौल है। लोगों ने पानी में तैरते सांप का वीडियो बनाया। कुछ समय बाद सांप गायब हो गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से गलियों में पानी जमा होने के कारण बड़ी संख्या में कालोनी में सांप घुस आए हैं। इस वजह से लोगों में दहशत है।

यह भी पढ़ें- डीएम की गैरहाजिरी में भी नहीं थमेगा प्रशासन, दिल्ली के 13 जिलों को मिले दो लिंक अधिकारी
Pages: [1]
View full version: शर्मा कालोनी की 30 गलियों से निकाला गया पानी, लोग बोले- शुक्रिया दैनिक जागरण

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com