यूपी के इस शहर से बाबा खाटू श्याम के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू, केवल 500 रुपए होगा किराया
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/roadways-bus-1768792950092_m-1769422625397_m.webpप्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। रोडवेज डिपाे से बाबा खाटू श्याम धाम के लिए बस सेवा आरंभ की गई है। बस का संचालन मेरठ से वाया दिल्ली होकर खाटू श्याम तक जाएगी। इसके लिए जिले से किराया 500 रुपये रखा गया है। संयुक्त वैश्य अग्रवाल महासभा ने भी इसके लिए मांग उठाई थी।
एमआरएम प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि संयुक्त वैश्य अग्रवाल महासभा ने खाटू श्याम के लिए बस सेवा की मांग की थी। इसको लेकर डिपो से सीधी बस सेवा आरंभ की गई है। रोडवेज डिपो से प्रतिदिन सायं तीन बजे बस चलेगी, जो खतौली, मेरठ, दिल्ली, कश्मीरी गेट से सराय कालेखां से होकर खाटू श्याम तक जाएगी।
मुजफ्फरनगर डिपो से खाटू श्याम तक का किराया 500 रुपये रखा गया है। एआरएम ने बताया कि बस का यात्री मिल रहे है। दूसरे स्थानों के लिए भी बस संचालन को लेकर जांच एवं रूट की जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें- जल्द ही टूरिस्ट हब बनेगा यूपी के ये ऐतिहासिक किला, 30 साल बाद सेना के कब्जे से हुआ मुक्त
Pages:
[1]