deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

लुधियाना में विजिलेंस कीा बड़ी कार्रवाई, हेड कॉन्स्टेबल को 5 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/POLICE-(13)-1769422452962_m.webp

खन्ना में सीआईए दफ्तर का हेड कांस्टेबल 5.20 लाख रुपये लेते गिरफ्तार।



संवाद सूत्र, खन्ना। विजिलेंस ब्यूरो ने सीआईए खन्ना में तैनात हेड कॉन्स्टेबल रमेश कुमार को 5.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में सीआईए इंचार्ज नरपिंदरपाल सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई मास्टर कालोनी खन्ना, जिला लुधियाना के निवासी की शिकायत पर की गई। शिकायतकर्ता प्रापर्टी के कारोबार से जुड़ा है। उसने आरोप लगाया कि हेड कॉन्स्टेबल रमेश कुमार ने उस पर जुआ और गैर-कानूनी लाटरी से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने के झूठे आरोप लगाए और सीआईए इंचार्ज नरपिंदरपाल सिंह से मिलवाने के लिए दबाव बनाया।

जब वह सीआईए दफ्तर पहुंचा तो इंचार्ज नरपिंदरपाल ने उस पर सट्टेबाजी और अवैध लाटरी के आरोप लगाते हुए झूठा केस दर्ज कर गिरफ्तार करने की धमकी दी। आरोप है कि हेड कॉन्स्टेबल के जरिए पहले पांच लाख रुपये की मांग की गई, जिसे बाद में बढ़ाकर 5.20 लाख रुपये कर दिया गया।

मजबूरी में शिकायतकर्ता ने पहले 2.20 लाख रुपये का इंतजाम किया, लेकिन पूरी रकम की मांग करते हुए पैसे लौटा दिए गए। इसके बाद शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो यूनिट होशियारपुर से संपर्क किया। प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में हेड कॉन्स्टेबल रमेश कुमार को 5.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

विजिलेंस ब्यूरो ने सीआईए इंचार्ज नरपिंदरपाल की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर उसके घर और अन्य ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी है। इस मामले में विजिलेंस ब्यूरो थाना लुधियाना में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
Pages: [1]
View full version: लुधियाना में विजिलेंस कीा बड़ी कार्रवाई, हेड कॉन्स्टेबल को 5 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com