बोरे में नग्न धड़, सिर काटकर डिग्गी में रखा... प्रेमी ने ऑफिस में क्यों मार डाली HR प्रेमिका? हैरान कर देगी पूरी कहानी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/agra-murder-minsi-1769422074092_m.webpजागरण संवाददाता, आगरा। दूसरे युवक से बात करने पर बौखलाए प्रेमी से आफिस में ही निर्मम तरीके से प्रेमिका की हत्या कर दी। चाकू से पहले युवती का सर धड़ से अलग किया। शव को बोरे में भरने में परेशानी हुई तो पैरों को चाकू से काट दिया। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद शनिवार रात शव को बोरे में भरकर युवती की स्कूटी से झरना नाले में फेंकने के लिए निकला।
स्कूटी अनियंत्रित होने पर शव यमुना पुल पर गिर गया। एक गाड़ी वाले ने उसकी ओर देखा तो घबराकर वह शव को पुल पर ही छोड़कर भाग गया। युवती का सर, कपड़े और मोबाइल झरना नाले में फेंक दिए। दूसरे दिन भी पुलिस युवती के सर की तलाश नहीं कर सकी थी। भाई ने पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचकर शव की पहचान बहन के रूप में की।
प्रेमिका के दूसरे युवक से बात करने पर बौखला गया था प्रेमी
ट्रांस यमुना के पार्वती विहार में रहने वालीं 32 वर्षीय मिंसी शर्मा संजय प्लेस स्थित दिविशा टेक्नोलाजी लिमिटेट कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत थीं। ऑफिस में काम करने वाले एकाउंटेंट विनय राजपूत निवासी ट्रांस यमुना कॉलोनी सी ब्लॉक से दो वर्ष से प्रेम संबंध थे। पुलिस के अनुसार पिछले छह महीने से मिंसी की दूसरे युवक से नजदीकी बढ़ गई थी। वह उससे बातचीत करती और साथ घूमती थी। यही बात प्रेमी विनय राजपूत को नगवार गुजरी।
चपरासी को ऑफिस से जल्दी दे दी छुट्टी
शनिवार शाम को चपरासी को आफिस से जल्दी छुट्टी देने के बाद विनय ने मिंसी को संजय प्लेस स्थित आफिस बुलाया। यहां दोनों के बीच विवाद हुआ। आरोपित प्रेमी ने चाकू से गला काटकर मिंसी की हत्या कर दी। इस बीच युवती के हाथों की नसों को भी काटा। शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को बोरे में भरा, लेकिन मिंसी के पैर बाहर निकल रहे थे। सिरफिरे प्रेमी ने चाकू से पैरों को काटा और मोड़कर बोरे में भर दिया।
स्कूटर पर बोरा रखकर ठिकाने लगाने के लिए निकला था
युवती के ही स्कूटर पर बोरे को रखकर शव को झरना नाले में फेंकने के लिए निकल पड़ा। जवाहर पुल पर शनिवार रात 12 बजे स्कूटर का संतुलन बिगड़ने से बोरे में रखा शव गिर पड़ा। वहां से गुजर रहा वाहन चालक विनय की ओर देखने लगा तो वह घबरा गया और शव को वहीं छोड़कर भाग निकला। स्कूटर की डिग्गी में रखे शव, युवती के पकड़े और मोबाइल को झरना नाले में फेंकने की बात पुलिस को बताई। हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज से मिले स्कूटी के नंबर से पुलिस युवती के घर पहुंची। इसके बाद भाई दीपक शर्मा ने मोर्चरी पहुंचकर शव की शिनाख्त की।
एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती के सिर की तलाश की जा रही है।
प्रेमी युगल के बीच वर्ष से थे प्रेम संबंध थे
प्रेमी युगल के बीच दो वर्ष से प्रेम संबंध थे, दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। जाति शादी में बांधा बन रही थी। इस बीच प्रेमिका दूसरे युवक से बातचीत करने लगी। यह प्रेमी को पसंद नहीं आया। दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ। एक सप्ताह पहले भी ब्यॉयफ्रेंड के बारे में पूछने पर प्रेमी युगल के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपित ने हत्या की तैयारी की। चाकू खरीदकर ऑफिस में रखा और शुक्रवार रात युवती को मौत के घाट उतार दिया।
बड़ी और छोटी बहन की हो चुकी है शादी
मिंकी के अलावा परिवार में दो बहनें व एक भाई है। पिता अशोक शर्मा रेलवे से सेवानिवृत्त होने के बाद टेढ़ी बगिया स्थित कोल्ड स्टोर में मैनेजर के पद पर तैनात हैं। बड़ी बहन पिंकी और छोटी बहन रिंकी की शादी हो चुकी है। भाई दीपक शर्मा की छह फरवरी को शादी होनी है। परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था। हत्यारोपित विनय राजपूत भी मदद कर रहा था। युवती की हत्या से घर में मातम छा गया।
भाई के बुलाने पर आए प्रेमी को पुलिस ने दबोचा
युवती की शिनाख्त होने के बाद पुलिस हत्यारोपित की तलाश में जुट गई। जांच में मिले सबूतों से स्पष्ट हो गया कि हत्या विनय राजपूत ने की है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। मिंकी के भाई दीपक शर्मा ने शनिवार रात आठ बजे के करीब विनय को फोन करके मंडी समिति के पास बुलाया। पहले से तैयार पुलिस टीम ने आरोपित को दबोच लिया। आरोपित जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो उसका भाई सौरभ उसकी तलाश में मंडी समिति पर पहुंचा, उसे भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें- प्रेमिका की हत्या के लिए ऑफिस में रखे था चाकू, सात दिन पहले बनाई थी प्लानिंग; इस तरह पकड़ा आरोपित ब्यॉयफ्रेंड
यह भी पढ़ें- प्रेमिका के धड़ को सिर से किया अलग, शरीर को चाकू से काटकर बोरे में भरी लाश, इस गलती के लिए गर्लफ्रेंड को दी खौफनाक मौत
Pages:
[1]