नशे में धुत डॉक्टरों पर मारपीट का आरोप, जीएमसीएच में महिला की मौत के बाद प्राथमिकी दर्ज
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/FIR-Betiah-1769404792409_m.webpपीड़ित युवक विशाल राज ने बेतिया टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जागरण संवाददाता, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। GMCH Bettiah Case: गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में एक महिला की मौत के बाद हुए हंगामे और परिजनों के साथ मारपीट के मामले में चार दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चिकित्सकों पर शराब के नशे में होने, मारपीट करने और इलाज में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया गया है।
इस संबंध में पीड़ित युवक विशाल राज ने बेतिया टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एफआईआर के अनुसार, 21 जनवरी की रात करीब आठ बजे वह अपनी गंभीर रूप से बीमार मां को इलाज के लिए जीएमसीएच लेकर पहुंचा था।
इमरजेंसी वार्ड में भर्ती के दौरान उसने डॉक्टरों के कथित रूप से नशे में होने पर आपत्ति जताई, जिसके बाद डॉक्टरों और उनके सहयोगियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि अस्पताल परिसर में हुई इस घटना के दौरान महिला के गले से करीब एक लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन भी छीन ली गई।
मारपीट में मां-बेटे दोनों घायल हो गए। पीड़ित का कहना है कि चिकित्सकों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण समय पर समुचित इलाज नहीं मिल सका, जिससे उसकी मां की मौत हो गई।
घटना के समय अस्पताल में मौजूद अन्य मरीज, उनके स्वजन और कर्मचारी इस पूरे घटनाक्रम के प्रत्यक्षदर्शी बताए जा रहे हैं। मां के दाह-संस्कार में व्यस्त रहने के कारण पीड़ित शिकायत दर्ज कराने में देरी हुई। इसके बाद बेतिया टाउन थाना में केस संख्या 46/26 दर्ज कराया गया।
पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच के तहत अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज, स्टाफ उपस्थिति पंजिका और बायोमेट्रिक अटेंडेंस की भी जांच की जा रही है।
वहीं, अस्पताल अधीक्षक डा. सुधा भारती ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महिला को जब अस्पताल लाया गया था, तब उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी।
उन्होंने बताया कि परिजन मृत महिला का इलाज कराने का दबाव बना रहे थे। चिकित्सकों द्वारा मृत्यु की पुष्टि कर इलाज से इनकार करने पर परिजन गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आए।
फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
Pages:
[1]