LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

MP Police Result 2026: एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल फेज 1 रिजल्ट जारी, 59 हजार से अधिक अभ्यर्थी क्वालीफाई

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/mp-police-constable-result-2026-1769402280946_m.webp

MP Police Constable result 2026



एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की ओर से एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से एमपीईएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जारी हुए हैं। जिन भी उम्मीदवारों ने एग्जाम में भाग लिया था वे तुरंत ही साइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से स्कोरकार्ड के साथ ही क्वालिफाइड अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
सफल अभ्यर्थी 2nd फेज के लिए क्वालीफाई

मेरिट लिस्ट में दी गई डिटेल के मुताबिक दूसरे फेज के लिए कुल 59,438 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट हुए हैं। मेरिट लिस्ट में इन उम्मीदवारों का एप्लीकेशन नंबर, पर्सेंटेज एवं कैटेगरी दर्ज है।
स्कोरकार्ड एवं मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने का तरीका

[*]एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
[*]होम पेज पर आपको हिंदी या अंग्रेजी का चयन करना है।
[*]अब Latest Updates में अगर आपको स्कोरकार्ड डाउनलोड करना है तो First Phase Result - Police Constable Recruitment Test - 2025 पर क्लिक करना है या मेरिट लिस्ट डाउनलोड करनी है तो Eligible Candidates for Second Phase पर क्लिक करना है।
[*]स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं कैप्चा कोड दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करना है।
[*]इसके बाद स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/26/template/image/MP-Police-Constable-Result-1769402487720.jpg

[*]MP Police Constable Scorecard Link
[*]Merit List


आपको बता दें एमपीईएसबी की ओर से परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर से 17 दिसंबर 2025 तक करवाया गया था। एग्जाम दो शिफ्ट में सपन्न हुआ। पहली शिफ्ट के लिए परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 4:30 तक आयोजित हुई। इस भर्ती के माध्यम से कॉन्स्टेबल के 7500 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan RIICO Bharti 2026: राजस्थान में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, पात्रता एप्लीकेशन प्रॉसेस सहित पूरी डिटेल करें चेक
Pages: [1]
View full version: MP Police Result 2026: एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल फेज 1 रिजल्ट जारी, 59 हजार से अधिक अभ्यर्थी क्वालीफाई

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com