Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

गरीब परिवार की बेटियों की भी होगी धूमधाम से शादी, गांवों में बनेंगे भव्य विवाह मंडप

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/Bihar-Kanya-Vivah-Mandap-Yojana-1769402133618_m.webp

Bihar Government Scheme: गांवों में आधुनिक सुविधाओं से लैस विवाह भवन बनाए जाएंगे। फाइल फोटो



अमित कुमार, रामगढ़वा (पूर्वी चंपारण)। Bihar Kanya Vivah Mandap Yojana: अब ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी भी भव्य और सम्मानजनक तरीके से हो सकेगी। इसके लिए बिहार सरकार ने पंचायतों में विवाह मंडप निर्माण की योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत गांवों में आधुनिक सुविधाओं से लैस विवाह भवन बनाए जाएंगे।

इन विवाह मंडपों में कृत्रिम लाइटों की रोशनी, फूलों से सजा मंच और शहनाई व ढोल-ताशों की गूंज के बीच विवाह समारोह संपन्न होंगे। इसके लिए अब ग्रामीणों को शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।

रामगढ़वा प्रखंड की दस पंचायतों में पहले चरण में विवाह मंडप का निर्माण किया जाएगा। इनमें बैरिया, पटनी, बेला, अधकपरिया, धनहर दिहुली, आमोदेई, रघुनाथपुर, सकरार, जैतापुर और अहिरौलिया पंचायत शामिल हैं। इन सभी पंचायतों को सरकार की ओर से पांच-पांच लाख रुपये की अग्रिम राशि भी आवंटित कर दी गई है।

यह योजना पंचायती राज विभाग के तहत राज्य की सभी 8053 ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी। प्रखंड स्तर पर इन दस पंचायतों को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है और भूमि भी आवंटित कर दी गई है।

बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि विवाह मंडप का निर्माण पंचायत के माध्यम से कराया जाएगा। प्रत्येक विवाह भवन के लिए करीब 13 हजार वर्ग फीट भूमि की आवश्यकता होती है, जिसे संबंधित पंचायतों में चिन्हित कर लिया गया है।

बीपीआरओ इंद्रजीत दास ने बताया कि ग्राम पंचायतों में विवाह मंडप बनने से ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इससे सामुदायिक एकता मजबूत होगी और पंचायतों के आर्थिक विकास में भी मदद मिलेगी। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाएं

विवाह भवन तैयार होने के बाद प्रत्येक पंचायत में गरीब परिवारों को शादी के लिए निशुल्क भवन उपलब्ध कराया जाएगा। इस सुविधा का लाभ सभी जाति और धर्म के लोग उठा सकेंगे।

विवाह मंडप के संचालन, रखरखाव, साफ-सफाई और बुकिंग की जिम्मेदारी जीविका दीदियों को सौंपी जाएगी। इससे महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।
अधिकारियों की राय

बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत स्तर पर विवाह मंडप निर्माण से ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और सामाजिक जरूरतों की पूर्ति होगी। यह योजना ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
Pages: [1]
View full version: गरीब परिवार की बेटियों की भी होगी धूमधाम से शादी, गांवों में बनेंगे भव्य विवाह मंडप

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com