LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

सर्दियों में मोटरसाइकिल चलाने का बदल जाएगा अंदाज, बस इन छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/02d56bae-97fb-41ba-85e8-e9f0bfd661ec-1769320210733_m.webp



ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। उत्‍तर भारत सहित देश के कई राज्‍यों में सर्दियों का मौसम जारी है। इस दौरान कम तापमान में वाहन चलाने में परेशानी होती है। अगर आप भी सर्दियों के समय मोटरसाइकिल से सफर करते हैं तो कुछ बातों का ध्‍यान रखकर बिना परेशानी और सुरक्षित रहते हुए मोटरसाइकिल चलाई जा सकती है। सर्दियों में मोटरसाइकिल चलाते हुए किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
सर्दियों में होती है परेशानी

सर्दियों के समय जब तापमान कम होता है तो मोटरसाइकिल पर सफर करने में ज्‍यादा चुनौतियां आती हैं। सर्दियों में अगर सही तरह से खुद को कवर किए बिना ही सफर किया जाता है तो तबियत खराब होने का खतरा बढ़ जाता है और लंबे सफर पर इस तरह की लापरवाही करने से सफर पूरा करने में भी परेशानी होती है।
सड़क होती है गीली

सर्दियों के कारण हवा में नमी रहती है जिस कारण सड़क भी गीली होती है और इसी कारण हादसों का खतरा भी बना रहता है। सड़कों के गीला होने के कारण ब्रेक भी पूरी क्षमता से काम नहीं कर पाते।
स्‍पीड रखें कम

बारिश के समय कभी भी मोटरसाइकिल को तेज नहीं चलाना चाहिए। ऐसा करने से हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है। हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि मोटरसाइकिल को गीली सड़कों पर कम स्‍पीड से ही चलाएं। ऐसा करने से कंट्रोल करना काफी ज्‍यादा आसान हो जाता है।
दूरी बनाकर रखें

सड़क पर सर्दियों के समय मोटरसाइकिल चलाते हुए अन्‍य वाहनों से ज्‍यादा दूरी बनाकर रखनी चाहिए। ऐसा इसलिए करना चाहिए क्‍योंकि अगर आपके आगे चलने वाला वाहन अचानक से ब्रेक लगाता है तो आपको भी सुरक्षित तरीके से रोकने में आसानी होगा। ऐसा न करने पर हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है।
लाइट्स को रखें ऑन

मोटरसाइकिल को सर्दियों के समय चलाते हुए हमेशा खुद की मौजूदगी को दिखाना काफी जरूरी होता है। इसलिए हमेशा मोटरसाइकिल की लाइट्स को ऑन रखना चाहिए। अगर लाइट खराब हो तो उसे सफर के शुरू होने से पहले ही ठीक करवाना चाहिए। ऐसा न करने पर जहां एक ओर सुरक्षा पर खतरा होता है, वहीं दूसरी ओर यातायात के नियमों का उल्‍लंघन होने के कारण पुलिस की ओर से चालान भी किया जा सकता है।
सही गियर का करें उपयोग

मोटरसाइकिल को किसी भी मौसम में चलाया जाए लेकिन सुरक्षा का ध्‍यान हमेशा रखना चाहिए। बारिश के समय भी मोटरसाइकिल चलाते हुए हेलमेट और अन्‍य राइडिंग गियर्स को पहनकर बाइक को चलाया जाए तो हादसा होने पर खुद को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है। इसलिए अच्‍छी क्‍वालिटी के राइडिंग गियर्स को पहनकर सर्दियों के मौसम में सुरक्षित सफर किया जा सकता है।
Pages: [1]
View full version: सर्दियों में मोटरसाइकिल चलाने का बदल जाएगा अंदाज, बस इन छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com