बदायूं में खौफनाक घटना: सांड ने बुजुर्ग महिला को पटक कर उतारा मौत के घाट, फिर एक घंटे तक लाश पर बैठा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/badaun-news-1769395164891_m.webpगूरा बरेला के जंगल में महिला के शव के ऊपर बैठा सांड
जागरण संवाददाता, बदायूं। उसावां थाना क्षेत्र के गांव गूरा बरेला के जंगल में रविवार दोपहर एक सांड ने बुजुर्ग महिला को पटककर मार डाला और फिर उसकी लाश के ऊपर ही बैठ गया। करीब एक घंटा तक किसी ग्रामीण को नजदीक नहीं आने दिया। बाद में ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर नजदीक पहुंचे।
तब उसे किसी तरह वहां से भगाया गया और महिला के शव को वहां से हटाया गया। इसको लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। तब कहीं ग्रामीणों को शांत कराया गया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गांव गूरा बरेला निवासी 65 वर्षीय प्रेमा देवी पत्नी सुखपाल रविवार दोपहर करीब 10-11 बजे अपनी भैंस चराने के लिए जंगल में गई थी। ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने अपनी भैंसों को चरने के लिए छोड़ दिया था और वह जंगल में लड़कियां बीनने लगी थीं। इसी दौरान वहां एक सांड ने प्रेमा देवी के ऊपर हमला कर दिया।
उसने सींगों पर उठाकर पटक दिया, जिससे उनकी गर्दन में सींग घुस गया और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। बाद में सांड उनके शव के ऊपर ही बैठ गया। कुछ देर बाद उधर से गुजर रहे लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो वह हैरान रह गए। उन्होंने शोर मचाकर गांव के अन्य लोगों को बुला लिया और वहां से सांड को भगाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ।
उसने करीब एक घंटा तक किसी ग्रामीण को नजदीक नहीं आने दिया। ग्रामीण लगातार उसे भगाने का प्रयास करते रहे। जब वह नहीं गया तो गांव से ट्रैक्टर ट्रॉली को मंगाया गया और कुछ ग्रामीण उसमें सवार होकर शव के नजदीक पहुंचे। उन्होंने किसी तरह सांड को वहां से भगाया और महिला के शव को हटाया।
इसको लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसकी सूचना पर एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह, सीवीओ डॉ. समदर्शी सरोज और उसावां इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को शांत कराया और महिला के स्वजन को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
बाद में उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने नशे का इंजेक्शन लगाकर सांड को पकड़ लिया और उसे नजदीकी गोशाला में छुड़वा दिया गया। उसका बधियाकरण भी करा दिया गया है।
प्रेमा देवी गूरा बरेला के जंगल में लकड़ियां बीन रही थीं। उसी दौरान सांड ने उन्हें मार डाला और फिर उनकी लाश के ऊपर करीब आधा घंटा तक बैठा रहा। उसने किसी ग्रामीण को नजदीक तक नहीं आने दिया। सांड को नशे का इंजेक्शन देकर पकड़ लिया गया है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
वीरपाल सिंह, इंस्पेक्टर उसावां
Pages:
[1]