cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

आगरा पुलिस को गणतंत्र दिवस पर सम्मान: 22 को मिले पदक, अपर पुलिस आयुक्त को डीजी प्लेटिनम मेडल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/agra-police-commissionerate-1769394835196_m.webp

आगरा कमिश्नेट।



जागरण संवाददाता, आगरा। गणतंत्र दिवस पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसटीएफ आगरा यूनिट के एसपी राकेश कुमार को भारत सरकार के वीरता पदक से सम्मानित किया गया है। उनके साथ ही आगरा कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह सहित 22 पुलिसकर्मियों को पदक प्रदान किए गए। अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस की परेड के बाद पुलिस लाइन में सम्मानित किया जाएगा।
अपर पुलिस उपायुक्त अपराध को गृहमंत्रालय से और एसीपी हरीपर्वत को डीजी मेडल

पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह को शौर्य के लिए पुलिस महानिदेशक की ओर से प्लेटिनम पदक प्रदान किया गया है। उनके अलावा एसीपी हरीपर्वत अपर पुलिस उपायुक्त अक्षय संजय महाडिक को डीजी रजत पदक प्रदान किया गया।उन्होंने हाल ही में चोरी और लूट के पर्दाफाश में अहम भूमिका निभाई। वहीं अपर पुलिस उपायुक्त हिमांशु गौरव को वर्ष 2024 में अपराधियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका के लिए दिया गया है।

20 अन्य पुलिसकर्मियों को भी उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला गणतंत्र दिवस पर सम्मान

वहीं थाना अछनेररा के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी को गृह मंत्रालय की ओर से उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया है। उनके अलावा साइबर क्राइम के एसआई मनोज कुमार, अजय कुमार, ज्योति सिंह, सौरभ गौतम, योगेश कुमार को डीजी का रजत पदक दिया गया है। उन्होंने आपरेशन अस्मिता के तहत सदर की दो बहनों की बरामदगी में अहम भूमिका निभाई थी।
उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न दिया गया

थानाध्यक्ष नाई की मंडी एसआई हरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष सैंया एसआई गुरविंदर सिंह, थाना हरीपर्वत के एसआई अभिषेक कुमार, थाना ताजगंज के एसआई अमित धामा, हेड कांस्टेबल आशुतोष मिश्रा को रजत पदक दिया गया। दरोगा थाना बासोनी बलवीर सिंह, मुख्य आरक्षी गिरेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी वीरेंद्र सहाय को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न दिया गया है।

ट्रैफिक पुलिस के एसआई अनिल कुमार, थाना ताजगंज के एसआई ओपेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, विपिन कुमार को उत्कृष्ट सेवा पदक और मुख्य आरक्षी पुष्पेंद्र सिंह यादव को डीजी का स्वर्ण पदक दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राकेश को मिला वीरता पदक

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को भारत सरकार की ओर से वीरता पदक प्रदान किया गया है। पदकों की सूची में एसटीएफ उत्तर प्रदेश के 12 पुलिसकर्मी हैं। एसपी राकेश कुमार और उनकी टीम ने सात अगस्त 2024 को मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में इनामी अपराधी पंकज यादव को मुठभेड़ में ढेर किया था।अपराधी के खिलाफ उत्तर प्रदेश और बिहार में 39 प्राथमिकी दर्ज थीं। टीम को वीरता पदक से सम्मानित किया गया।
Pages: [1]
View full version: आगरा पुलिस को गणतंत्र दिवस पर सम्मान: 22 को मिले पदक, अपर पुलिस आयुक्त को डीजी प्लेटिनम मेडल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com