Call करके किशोर को बुला डांस टीचर ने गला रेत कर दी हत्या, महिला सहकर्मी को Message भेज बताई ये वजह
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/MURDER-(2)-1769365158763_m.webpअंकित त्रिपाठी, झींझक (कानपुर देहात)। कानपुर देहात में एक किशोर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। किशोर को फोन करके बुलाया गया। इसके बाद विवाद होने पर गला रेत हत्या कर दी। आरोपित डांस टीचर बताया जा रहा है। हत्या के बाद उसके महिला सहकर्मी को मैसेज भेजकर वजह बताई।
कस्बे के अंबेडकर नगर मुहल्ले में बहन के यहां रह रहे किशोर पर काकोरी लखनऊ निवासी युवक ने फोन कर करियाझाला मोड़ बुला लिया। इसके बाद चाकू से हमला कर गला रेत दिया। घायल किशोर को सीएचसी भर्ती कराया गया, जहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई, जिससे स्वजन बदहवास हो बिलखने लगे। आरोपित युवक पास में ही किराए के मकान में रहता था।
रूरा थाना क्षेत्र के उमराव पुरवा निवासी सुभाष का 17 वर्षीय पुत्र सौरभ झींझक के अंबेडकर नगर निवासी बहन रुचि पाल के यहां रहकर पढ़ाई करता था। रविवार शाम वह घर के बाहर ही खड़ा था। उसी दौरान किसी का फोन आया और वह करियाझाला मोड़ चला गया, जहां मुहल्ले में ही किराये के मकान में रहने वाले काकोरी लखनऊ निवासी अनूप किसी बात को लेकर हमलावर हो गया और चाकू से सौरभ का गला रेत दिया।
गंभीर रूप से घायल किशोर को राहगीरों की मदद से पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया, जहां इमरजेंसी चिकित्सक ने डा. धीरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई। इससे स्वजन बदहवास हो बिलखने लगे। झींझक चौकी के दारोगा उजागर लाल ने बताया कि घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। वह काकोरी लखनऊ का निवासी होना बताया गया है।
आरोपित ने महिला सहकर्मी को मोबाइल पर संदेश भेज बताई वजह
किशोर की गला रेत हत्या करने में आरोपित युवक झींझक कस्बा स्थित एक विद्यालय में शिक्षक है। वह कस्बे के ही पालीवाल नगर मुहल्ले में किराये के मकान पर रहता था। घटना के बाद आरोपित युवक ने महिला सहकर्मी के मोबाइल पर संदेश भेज बताया कि मैं उसे न मारता तो वह मुझे मार देता।
प्रतिष्ठित विद्यालय में डांस टीचर
काकोरी लखनऊ निवासी आरोपित अनूप कस्बा स्थित एक प्रतिष्ठित विद्यालय में शिक्षक है, जो बच्चों का डांस टीचर था। करीब डेढ़ वर्ष से वह विद्यालय में कार्यरत था और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सिखाता था। इसके साथ ही झींझक कस्बे के आंबेडकर नगर मुहल्ले से सटे पालीवाल मुहल्ले में किराये के मकान में रहता था। रविवार शाम करीब छह बजे किशोर की गला रेत हत्या करने के बाद आरोपित युवक ने विद्यालय की ही महिला सहकर्मी को मोबाइल पर संदेश भेजा, जिसमें उसने बताया कि मैं उसे न मारता तो वह मुझे मार देता।
पुलिस तक पहुंचा संदेश
यह संदेश पुलिस तक पहुंचने के बाद हरकत में आई पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है। इसके साथ ही पुलिस टीम को सक्रिय किया गया है। थाना प्रभारी महेश दुबे ने बताया कि आरोपित अनूप ने महिला सहकर्मी के मोबाइल पर संदेश भेजा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है।
Pages:
[1]