deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

लंबे वीकेंड के कारण बर्फबारी और छुट्टियों में पहाड़ों पर उमड़ी भीड़, घंटों जाम में फंसे पर्यटक

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/pahar-1769390277054_m.webp

पहाड़ी इलाकों में परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने पहुंचे लोग घटों जाम में फंस रहे।



जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। बर्फबारी और नए साल के पहले लांग वीकेंड के चलते पहाड़ी इलाकों में परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने पहुंचे लोग घटों जाम में फंस रहे हैं। किसी को होटल में कई घंटे इंतजार के बाद बुकिंग मिली, तो कोई रास्ते में ही गाड़ी में घंटों तक परिवार के साथ फंसा रहा।

इंटरनेट मीडिया पर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और जाम के कई वीडियो वायरल हैं। लोग वीडियो और पोस्ट साझा कर लोगों को हालात देखकर ही पर्यटन स्थलों के लिए निकलने की सलाह दे रहे हैं।

कई छुट्टियों के चलते दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने पहाड़ों इलाको का रुख किया है। भारी संख्या में उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों के लिए रवाना हुए पर्यटक जाम से फंसकर परेशान हैं। इंटरनेट मीडिया पर जाम से परेशानी के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।

इनमें कई फंसे हुए लोग अपने हाल बताते दिख रहे हैं, तो कई लोग इन इलाकों की तरफ नहीं आने की सलाह देते दिखाई दे रहे हैं। इन दिनों मनाली, शिमला, लैंसडाउन, पौड़ी सहित सहित पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। ऐसे में लोग बर्फबारी देखने इन जगहों पर पहुंचे थे।
पोस्ट साझा कर बता रहे अपने हाल

मानस ने पोस्ट किया गया कि फरवरी के पहले हफ्ते तक इन इलाकों में जाने से बचें। सड़कों पर कई किलोमीटर का जाम है। बिट्टू ने पोस्ट किया कि हम लोग बच्चों के साथ कई घंटों से जाम में फंसे हुए हैं। कुछ समझ नहीं आ रहा क्या किया जाए।

दीपराज ने ट्वीट किया कि आप परिवार के साथ इन पर्यटन स्थलों की ओर जा रहे हैं तो पहले होटल बुकिंग करा लें फिर इस तरफ जाएं। पहाड़ी इलाकों में काफी जाम है, इन इलाकों में जाने से बचें। एश के अकाउंट से वीडियो के साथ पोस्ट किया गया कि लोक आठ से 10 घंटे तक जाम में फंस रहे हैं। शिमला या मनाली आने से बचें।
Pages: [1]
View full version: लंबे वीकेंड के कारण बर्फबारी और छुट्टियों में पहाड़ों पर उमड़ी भीड़, घंटों जाम में फंसे पर्यटक

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com