deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

इन 4 लोगों को चेहरे पर भूलकर भी नहीं लगानी चाहिए मलाई, वरना बढ़ जाएगी कील-मुंहासों की समस्या

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Who-Should-Avoid-Malai-on-Face-1769345201988_m.webp

क्या आप भी चेहरे पर लगाते हैं मलाई? (Picture Courtesy: Freepik)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय घरों में मलाई का इस्तेमाल सदियों से त्वचा को निखारने और उसे मुलायम बनाने के लिए किया जाता रहा है। मलाई में मौजूद लैक्टिक एसिड और फैट त्वचा के लिए नेचुरल मॉइस्चराइजर का काम करते हैं। लेकिन, जिस तरह हर दवा हर मर्ज के लिए नहीं होती, उसी तरह मलाई भी हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद नहीं है।

कुछ खास स्किन टाइप और समस्याओं वाले लोगों के लिए चेहरे पर मलाई लगाना नुकसानदेह साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कि किन लोगों को चेहरे पर मलाई के इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए।
ऑयली स्किन वाले लोग

जिन लोगों की त्वचा पहले से ही बहुत ज्यादा तेल छोड़ती है, उनके लिए मलाई एक बड़ी समस्या बन सकती है। मलाई में फैट की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। जब ऑयली स्किन वाले लोग इसे चेहरे पर लगाते हैं, तो यह त्वचा की सतह पर एक भारी और चिपचिपी परत बना देती है। इससे त्वचा बहुत ज्यादा ग्रीसी नजर आने लगती है और प्राकृतिक चमक खो जाती है।
एक्ने और पिंपल्स से परेशान लोग

अगर आपके चेहरे पर अक्सर मुंहासे या दाने निकलते रहते हैं, तो मलाई आपके लिए दुश्मन साबित हो सकती है। मलाई कोमेडोजेनिक यानी स्किन को पोर्स क्लॉग करने वाली होती है। पोर्स क्लॉग होने के कारण बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और पिंपल्स की समस्या गंभीर हो सकती है। खासतौर पर सिस्टिक एक्ने वाले लोगों को इससे पूरी तरह बचना चाहिए।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/25/template/image/Acne-1769345386485.jpg

(Picture Courtesy: Freepik)
ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या

मलाई का भारीपन त्वचा के भीतर जमी धूल और गंदगी को बाहर निकलने से रोकता है। जब मलाई की चिकनाई पोर्स में फंस जाती है, तो यह ऑक्सीडाइज होकर ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स का रूप ले लेती है। अगर आपकी त्वचा आसानी से क्लॉग हो जाती है, तो मलाई के इस्तेमाल से चेहरे की बनावट खुरदरी हो सकती है।
सेंसिटिव स्किन

हालांकि, मलाई प्राकृतिक है, लेकिन डेयरी प्रोडक्ट्स में मौजूद कुछ प्रोटीन और लैक्टिक एसिड सेंसिटिव स्किन पर रिएक्ट कर सकते हैं। कई बार मलाई लगाने से चेहरे पर खुजली, रैशेज या हल्की जलन महसूस हो सकती है। अगर आपको डेयरी प्रोडक्ट्स से एलर्जी है, तो चेहरे पर मलाई लगाने से पहले पैच टेस्ट करना जरूरी है।
मलाई लगाने का सही तरीका

[*]अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई है, तभी मलाई का इस्तेमाल फायदेमंद है। लेकिन इसे लगाने के भी कुछ नियम हैं-
[*]मलाई को चेहरे पर लगाकर घंटों न छोड़ें। 10-15 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
[*]केवल मलाई लगाने के बजाय इसमें थोड़ा बेसन मिलाएं, ताकि इसकी चिकनाई बैलेंस हो सके।

यह भी पढ़ें- क्या आपकी आंखें आपकी उम्र ज्यादा दिखा रही हैं? बस ये एक स्किनकेयर रूटीन बदल देगा आपका लुक


यह भी पढ़ें- मुरझाए चेहरे पर भी आ जाएगा \“पिंक ग्लो\“, बस जान लें ड्रैगन फ्रूट इस्तेमाल करने के ये 3 जादुई तरीके
Pages: [1]
View full version: इन 4 लोगों को चेहरे पर भूलकर भी नहीं लगानी चाहिए मलाई, वरना बढ़ जाएगी कील-मुंहासों की समस्या

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com