LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

गुरुग्राम में कांग्रेस नेता राजकमल की गाड़ी को निजी बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/Tourist-1769380134910_m.webp

बस की टक्कर से बाल-बाल बचे कांग्रेस नेता।



जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोर चौक पर कांग्रेस नेता राजकमल राव की एमजी विंडसर गाड़ी को निजी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में वह बाल-बाल बच गए। चौक पर खड़ी पुलिस ने तुरंत ही बस चालक को पकड़ लिया और बस जब्त कर ली। चालक शराब के नशे में था।

पुलिस को दी शिकायत में राजकमल ने बताया कि वह शनिवार दोपहर राजीव चौक से घर लौट रहे थे। मोर चौक की ट्रैफिक लाइट रेड थी तो उन्होंने अपनी नई कार को रोक लिया। इसी दौरान उत्तर प्रदेश नंबर की एक निजी बस ने सामने से आकर साइड से टक्कर मार दी। ड्राइवर तेज रफ्तार और लापरवाही से बस चला रहा था। सीधे टक्कर लगते ही कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, वह बाल-बाल बच गए।

बताया कि बस ड्राइवर से बात करने पर उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी, जिससे संदेह हुआ कि वह नशे में था। उन्होंने सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत देकर एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस ने बस ड्राइवर को पकड़ लिया और बस जब्त कर ली। बता दें कि राजकमल पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के दामाद हैं और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के भतीजे हैं।

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर चालकों की लापरवाही से हाईमास्ट लाइटों के खंभे टूटे, योजना पर लगा ब्रेक
Pages: [1]
View full version: गुरुग्राम में कांग्रेस नेता राजकमल की गाड़ी को निजी बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com