LHC0088 Publish time 3 hour(s) ago

हापुड़ में NH 334 पर महिंद्रा की इलेक्ट्रानिक गाड़ी में लगी आग, चालक की बाल-बाल बची जान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/Fire-(30)-1769378740770_m.webp

महिंद्रा कंपनी की इलेक्ट्रानिक कार में अचानक आग लग गई।



जागरण संवाददाता, हापुड़। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एनएच-334 के कुराना टोल प्लाजा के पास महिंद्रा कंपनी की इलेक्ट्रानिक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी गड़ी में फैल गई, जिससे कार से धूं-धूं कर आग की लपटे उठने लगीं। ऐसे में हाईवे पर आफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कार सवार ने समय रहते उसमें से उतरकर अपनी जान को बचाया। सूचन पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात बुलंदशहर क स्याना अड्डे के रहने वाले अमन खरबंदा रविवार को अपनी इलेक्ट्रानिक कार से बुलंदशहर से किसी कार्य से हापुड़ आ रहे थे। जैसे ही वह हाफिजपुर थाना क्षेत्र में कुराना टोल प्लाजा के पास पहुंचे, तभी अचानक उनकी कार से धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में कार में आग की लपटे उठनी शुरू हो गईं।

आग लगते ही अमन खरबंदा ने आनन-फानन में गाड़ी से बाहर निकले और स्वयं को सुरक्षित किया। कुछ ही देर में कार पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। कार में आग लगने से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने अपने वाहन रोक दिए और तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

सूचना पर थाना प्रभारी प्रवीन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। साथ ही दमकल विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने कड़ी मशक्कत कर गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जा सका, तब तक कर पूरी तरह से जल चुकी थी।

थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच की गई है तो माना जा रहा है कि गाड़ी में आग शार्ट सर्किट से लगी है। हालांकि, कार में आग लगने के कारण क्यों लगी है, इसके सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।ॉ
Pages: [1]
View full version: हापुड़ में NH 334 पर महिंद्रा की इलेक्ट्रानिक गाड़ी में लगी आग, चालक की बाल-बाल बची जान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com