सीरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, BCCI के पूर्व अध्यक्ष आईएस बिंद्रा का निधन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/IS-Bindra-1769363497326_m.webpBCCI के पूर्व अध्यक्ष का निधन।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया। सीरीज जीतन के बाद भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बिंद्रा का रविवार को नई दिल्ली में निधन हो गया।
उन्होंने 84 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की।
जय शाह ने जताया शोक
जय शाह ने एक्स पर लिखा, भारतीय क्रिकेट प्रशासन के दिग्गज और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष आई एस बिंद्रा के निधन पर गहरी संवेदना। उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहे। ओम शांति।
Deepest condolences on the passing of Mr. I S Bindra, former BCCI president and a stalwart of Indian cricket administration. May his legacy inspire future generations. Om Shanti— Jay Shah (@JayShah) January 25, 2026
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे
इंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने 1993 से 1996 तक बीसीसीआई के 23वें अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। बिंद्रा 1978 से 2014 तक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के अध्यक्ष भी रहे। 2015 में प्रशासक के रूप में उनकी सेवाओं को श्रद्धांजलि देते हुए मोहाली स्थित पीसीए स्टेडियम का नाम बदलकर आईएस बिंद्रा स्टेडियम कर दिया गया। बिंद्रा को बीसीसीआई के एक अन्य पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के साथ 1987 में वनडे विश्व कप भारत लाने का श्रेय दिया जाता है।
इन दोनों के कारण ही बीसीसीआई को फाइनेंशियली मजबूती मिली। क्रिकेट प्रशासक के तौर पर उनका चार दशक लंबा करियर रहा। उन्होंने ही बीसीसीआई को सबसे अमीर बोर्ड बनने का रास्ता दिखाया और भारतीय क्रिकेट के लिए टीवी मार्केट खेला। इंद्रजीत सिंह बिंद्रा भारत के 7वें राष्ट्रपति रहे ज्ञानी जैल सिंह के स्पेशल सेक्रेटरी रहे।
Deeply saddened by the passing of Inderjit Singh Bindra, former President of the BCCI. I had worked with him in BCCI and found him a visionary leader who brought revenue to BCCI by selling broadcast rights. His immense contribution to Indian cricket administration will always be… pic.twitter.com/xIGeqca8uc — Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) January 25, 2026
यह भी पढ़ें- ICC ने बांग्लादेश को किया बाहर तो इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को होने लगा दर्द, भेदभाव के लगाए आरोप; अफरीदी ने भी दिया साथ
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारत ने किया टीम का एलान, इन खिलाड़ियों को पहली बार मिली जगह
Pages:
[1]