सहारनपुर में जाति विशेष बोर्ड लगाने को लेकर चार घंटे चला हंगामा, रविदास जयंती से पहले तनाव
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/meerut-hungama-1769369576143_m.webpजागरण संवाददाता, सहारनपुर। थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव रेडी मुस्तहकम में बिजली के खंभे पर जाति विशेष को संबोधित आपत्तिजनक बोर्ड लगाने को लेकर चार घंटे तक हंगामा चला। चार थानों की पुलिस की मौजूदगी में बोर्ड को कब्जे में लिया गया। एक पक्ष की पुलिस से नोकझोंक भी हुई।
दो फरवरी को गांव में रविदास जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा आयोजित की जानी है। गांव के कुछ लोगों ने सड़क किनारे खड़े सीमेंट के खंभे पर एक तरफ आपत्तिजनक बोर्ड व दूसरी तरफ \“संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज\“ लिखा बोर्ड लगाना चाहा तो गांव के दूसरी जाति के लोगों ने इसका विरोध किया।
बोर्ड लगाने की सूचना पर पुलिस ने जेसीबी के साथ पहुंचकर बिना अनुमति एवं सरकारी खंभे पर बोर्ड लगाने से रोक दिया। इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने लाठी फटकारकर लोगों को खदेड़ा।
इसके बाद ग्रामीणों ने सरकारी खंभे से बोर्ड उतारकर पास ही जमीन में लोहे का खंभा खड़ाकर बोर्ड लगाने का प्रयास किया तो पुलिस ने सख्त हिदायत दी। सीओ मुनीश चन्द्र चार थानों की पुलिस के साथ पहुंचे।
पुलिस ने बोर्ड को अपने कब्जे में लिया तो ग्रामीण हंगामा करते हुए गांव के रास्ते पर ही बैठ गए। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। गहमा-गहमी के बाद बोर्ड को आवास पर लगाने की सहमति पर मामला शांत हुआ।
Pages:
[1]