टांटिया विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री बनाकर दी, राजस्थान पुलिस ने सहारनपुर से मास्टरमाइंड को पकड़ा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/19_11_2024-arrest_news_23833533-1769368930390_m.webpजागरण संवाददाता, सहारनपुर। टांटिया विश्वविद्यालय श्रीगंगानगर की क्लोन वेबसाइट बनाकर फर्जी डिग्रियां बनाने वाले आरोपित विशाल को राजस्थान पुलिस ने नानौता क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
आरोपित ने अमृतसर के रहने वाले युवक सरबजीत के कहने पर 50 हजार रुपये में फर्जी डिग्री बनाकर राजस्थान के छात्र को दी थी। पुलिस ने सरबजीत को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की पुलिस ने शनिवार रात करीब नौ बजे नानौता में छापामारी की। स्थानीय पुलिस की मदद से देवबंद रोड नानौता थानाक्षेत्र के शेख जादगान मुहल्ले के रहने वाले विशाल को पकड़ लिया।
राजस्थान पुलिस ने बताया कि अमृतसर के रहने वाले सरबजीत के कहने पर विशाल ने श्रीगंगानगर स्थित टांटिया यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री बनाकर दी थी। दोनों के खिलाफ श्रीगंगानगर के सदर थाने में केस दर्ज कराया गया है।
श्रीगंगानगर के सदर थाना प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि सरबजीत और विशाल को गिरफ्तार करने के बाद गिरोह का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस विशाल के लैपटाप से डाटा निकाल रही है। यह पता किया जा रहा है कि आरोपितों ने किन-किन यूनिवर्सिटी की डिग्री, डिप्लोमा सर्टिफिकेट बनाकर दिया है।
Pages:
[1]