रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में ब्रेकफेल ट्रेलर ने गाय लदे ट्रक को मारी टक्कर, 1 गाय की मौत; ड्राइवर घायल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/26/article/image/ramgarh-road-accident-(1)-1769366396895_m.webpट्रेलर ने मारी टक्कर। (जागरण)
जागरण संवाददाता, रामगढ़। नेशनल हाईवे के रांची-पटना फाेरलेन मार्ग के चुटुपालू घाटी में रविवार की सुबह रांची की ओर से आ रहे एक ट्रेलर का अचानक ब्रेकफेल हो गया।
इससे ट्रेलर पूरी तरह से अनियंत्रित हो गया। हालांकि ट्रेलर के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए घाटी में आगे-पीछे चल रहे कई वाहनों को अपनी चपेट में लेने से बचा लिया।
इस दौरान ट्रेलर पूरी तरह से अनियंत्रित होकर एक गाय लदे ट्रक को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकराकर पलट गया।गाय-बछड़ा लदा ट्रक भी पलट गया।
इससे एक एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। तीन गाय-बछड़ा भी घायल हो गया। वहीं, ट्रेलर के चालक व खलासी भी घायल हो ग।
सूचना पाकर मौके पर ही एनएचएआई की रेस्क्यू टीम व रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर घाटी पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। घायल चालक व खलासी को सदर अस्पताल पहुंचाया। वहीं, घायल गाय-बछड़े को भी पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया।
घटना के बाद घाटी में कुछ देर के लिए जाम की स्थिति कायम हो गई। लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण आधे घंटे के अंदर जाम को हटा दिया गया। पुलिस ले दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया।
Pages:
[1]