कानपुर में लोन सेटलमेंट के नाम पर सीए से 30.53 लाख की ठगी, रिश्तेदार पर मुकदमा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/scam-cyber-crime-fraud-1769364026482_m.webpजागरण संवाददाता, कानपुर। आर्य नगर के एक चार्टड अकाउंटेंट (सीए) ने अपने रिश्तेदार व उसकी पत्नी पर लोन का सेटलमेंट कराने के नाम पर फर्जी दस्तावेज दिखा उनसे 30.53 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने दोनों आरोपितों पर कोहना थाने में मुकदमा कराया है।
आर्यनगर निवासी सीए राजेंद्र कनौडिया के मुताबिक, समधी ने एसबीआइ से छह करोड़ का लोन लिया था। आठ मार्च 2023 को रिश्तेदार व उसकी पत्नी ने लोन का सेटलमेंट कराने की बात कही और 50 लाख रुपये एडवांस ले लिए।
कुछ दिन बाद वाट्सएप पर सेटलमेंट पत्र भेजा, जिसमें 2.25 करोड़ रुपये का भुगतान करने की बात थी। विश्वास में आकर उन्हें 2.25 करोड़ दे दिए। बाद में बैंक पता करने गए तो वहां बताया गया कि किसी तरह का सेटलमेंट नहीं हुआ है।
उन दोनों पर दबाव बनाया तो दो करोड़ 47 लाख 47 हजार रुपये वापस किए। 30.53 लाख बाकी होने पर मांगा तो धमकी देने लगे। थाने में सुनवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। कोहना थाना प्रभारी प्रतीक सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा लिखा गया है। जांच की जा रही है।
Pages:
[1]