deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

UP Panchayat Chunav लड़ने की तैयार कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या, भाई की हालत गंभीर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/gorakhpur-news-(2)-1769359223454_m.webp

यूपी पंचायत चुनाव लड़ने की तैयार कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या।



संवाद सूत्र, नई बाजार। सहन (घर के सामने की जमीन) की भूमि पर कब्जे के पुराने विवाद ने रविवार सुबह खूनी रंग ले लिया। दुबौली ग्राम सभा से प्रधानी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे 38 वर्षीय युवक पंकज निषाद की पट्टीदारों गोली मारकर हत्या कर दी गई। छोटा भाई रामनाथ निषाद फावड़े से हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया, जिसे देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। झंगहा पुलिस ने छह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पांच को गिरफ्तार कर लिया है।

दुबौली गांव के रामजतन निषाद और रामाशीष निषाद आपस में पट्टीदार हैं। दोनों के बीच वर्षों से सहन की भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, करीब छह माह पहले दोनों पक्षों में सुलह-समझौता भी हुआ था, लेकिन इसके बावजूद तनाव बना रहा और रामजतन पक्ष की ओर से लगातार धमकियां दी जा रही थीं।

रविवार की सुबह एक बार फिर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे के घर तक चढ़ आए और जमकर लाठी-डंडे चले। इसी दौरान फावड़े से किए गए हमले में रामाशीष का बेटा रामनाथ निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के वक्त पंकज निषाद गांव में स्थित आटा चक्की पर था। विवाद की सूचना मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचा तो पट्टीदारों ने उस पर भी हमला कर दिया। आरोप है कि विरोध करने पर रामजतन पक्ष की ओर से घर में घुसकर लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की गई।

जान बचाने के लिए पंकज और उसके परिवार के लोग घर के भीतर भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी गोली पंकज के पेट में लग गई। पुलिस ने घायल पंकज को तत्काल जिला अस्पताल भेजा, जहां से उसे बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर किया गया। दोपहर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इसके बाद गांव में तनाव और बढ़ गया, हालांकि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पंकज के पिता रामाशीष निषाद की तहरीर पर झंगहा पुलिस ने रामजतन निषाद, उसके पुत्र सूरज, अविनाश उर्फ मकालू, विशाल (एसएसबी जवान), पुत्री रूबी और पत्नी कलावती के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस ने विशाल को छोड़कर अन्य सभी आरोपितों को हिरासत में ले लिया है और घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक भी बरामद कर ली गई है। हमले में घायल रामनाथ निषाद का बीआरडी मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है।

वहीं दूसरे पक्ष से भी कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है, जिनमें से एक का इलाज एम्स में बताया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, पंकज निषाद ग्राम सभा से प्रधानी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था।

उसने गांव में अपने पोस्टर भी लगवा दिए थे और सक्रिय रूप से लोगों से संपर्क कर रहा था। उसकी हत्या से गांव में आक्रोश और दहशत का माहौल है।


सहन की भूमि को लेकर पट्टीदारों में विवाद हुआ था। मारपीट के बाद एक पक्ष की फायरिंग में युवक को गोली लगी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। -ज्ञानेन्द्र, एसपी उत्तरी।
Pages: [1]
View full version: UP Panchayat Chunav लड़ने की तैयार कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या, भाई की हालत गंभीर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com