जयशंकर ने अमेरिकी संसदीय दल से की वार्ता, हिंद-प्रशांत क्षेत्र और यूक्रेन मुद्दे पर हुई बात
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/jaishankar-(8)-1769359154027_m.webpजयशंकर ने अमेरिकी संसदीय दल से की वार्ता हिंद-प्रशांत क्षेत्र और यूक्रेन मुद्दे पर हुई बात (फाइल फोटो)
डिजिटल डोस्क, नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच कूटनीतिक स्तर पर जारी तनाव के दौर में विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने तीन सदस्यीय अमेरिकी संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जिसमें व्यापार और सुरक्षा के मुद्दे अहम रहे हैं।
इसके अलावा, हिंद-प्रशांत क्षेत्र और यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के कई पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने इस बातचीत को भारत और अमेरिका के बीच संबंधों का एक महत्वपूर्ण पहलू बताया।
विदेश मंत्री जयशंकर के साथ रविवार को बैठक में उपस्थित अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कहा कि बातचीत \“फलदायी\“ रही और इसका ध्यान सुरक्षा, व्यापार और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर था।
विदेश मंत्री जयशंकर ने एक पोस्ट को साझा किया कि उन्होंने अलबामा के प्रतिनिधि माइक रोजर्स, वा¨शगटन के एडम स्मिथ और फ्लोरिडा के जिमी पैट्रोनिस के साथ बातचीत की। साथ ही भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर से भी चर्चा की।
राजदूत गोर ने बैठक को \“\“फलदायी\“\“ बताया और कहा कि यह भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत सुरक्षा, विस्तारित व्यापार और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों पर सहयोग के लिए बढ़ावा देगा। यह बैठक नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच उच्च-स्तरीय बातचीत की एक श्रृंखला के बीच हुई है।
दिल्ली में साप्ताहिक मीडिया ब्री¨फग के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा, \“\“यह बातचीत 13 जनवरी को हुई। यह दोनों नेताओं के बीच पहली बातचीत थी। उन्होंने व्यापार, महत्वपूर्ण खनिजों, रक्षा, नागरिक परमाणु सहयोग और ऊर्जा सहित कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने क्षेत्रीय विकास पर भी अपने ²ष्टिकोण का आदान-प्रदान किया।\“\“
\“12 बजे सोकर उठने वाले बबुआ को नहीं थी गरीबों की चिंता\“, CM योगी बोले- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थी छात्रवृत्ति
Pages:
[1]