deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

कौशांबी विधायक पल्लवी पटेल ने प्रतापगढ़ में समाज में विभाजनकारी ताकतों पर बोला हमला, कहा- समाज को तोड़ने वाली मंथरा अब भी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Kaushambi-MLA-Pallavi-Patel-in-Pratapgarh-1769352155231_m.webp

कौशांबी में सिराथू की विधायक डाॅ. पल्लवी प्रतापगढ़ के नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह के गंभीरा में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हुईं। सौ. यशवंत



संसू, जागरण, प्रतापगढ़। कौशांबी में सिराथू की विधायक एवं अपना दल कमेरावादी की नेता डाॅ. पल्लवी पटेल ने कहा कि समाज को लोग तोड़ रहे हैं, आज भी मंथरा हैं। मेरे परिवार को तोड़ दिया, लेकिन समाज एवम समाजवादी के लोगों के कारण बड़े नेता को हरा कर आज विधायक बन गई हूं।

उन्होंने कहा कि यह प्रतापगढ़ का सदर क्षेत्र है, जिसने मेरे पिता की पार्टी का पहला विधायक हाजी मुन्ना को विधायक बनाकर सदन में भेजा। मेरी पार्टी यहां की जनता का कर्ज कभी नही चुका पाएगी। अध्यक्षता डा.सी एल पटेल व संचालन उमेश चंद्र पटेल ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव हाफिज मोबिन, अशोक पटेल, दिलीप पटेल, राम शिला पटेल, गगन प्रकाश यादव, राजेश कुमार, यशवंत पटेल आदि मौजूद रहे।   

विधायक डाॅ. पल्लवी रविवार को कटरा गुलाब सिंह नगर पंचायत, ग्राम गंभीरा स्थित डाॅ. सोनेलाल पटेल चौराहा पर अपना दल के संस्थापक डाॅ. सोनेलाल पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा अनावरण का यह कार्यक्रम पूर्व में सरदार पटेल मैदान में आयोजित था, किंतु कुछ प्रशासनिक एवं तकनीकी विसंगतियों के कारण यह कार्यक्रम गंभीरा में मुख्य आयोजक राजेंद्र प्रसाद फौजी ने संपन्न कराया। इस दौरान विधायक ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि डाॅक्टर सोनेलाल पटेल सामाजिक न्याय के महान चिंतक थे। उनकी विचारधारा सर्वजन को न्याय दिलाने की रही। वह सभी को समान शिक्षा, किसानों को उपज का सही मूल्य तथा जातिगत आधार पर सभी की भागीदारी चाहते थे।
Pages: [1]
View full version: कौशांबी विधायक पल्लवी पटेल ने प्रतापगढ़ में समाज में विभाजनकारी ताकतों पर बोला हमला, कहा- समाज को तोड़ने वाली मंथरा अब भी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com