deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

‘मेरे आने पर ब्लीचिंग का छिड़काव… यह नहीं चलेगा’ बापूधाम स्टेशन की गंदगी पर भड़के डीआरएम

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/DRM-bapudham-motihari-1769346825690_m.webp

डीआरएम ने कहा कि यात्री सुविधाओं में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। फोटो: जागरण



संवाद सहयोगी, जागरण, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। Bapudham Motihari station: बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर रविवार को निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ज्योति प्रकाश मिश्र स्टेशन परिसर की बदहाल सफाई व्यवस्था देखकर भड़क गए।

सर्कुलेटिंग एरिया में फैली गंदगी और दुर्गंध को छिपाने के लिए ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव को देखकर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

डीआरएम ने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अशोक कुमार से कहा कि उनके आगमन की सूचना मिलते ही औपचारिक सफाई कर दी जाती है, जबकि सामान्य दिनों में स्वच्छता पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्लेटफार्म की नियमित धुलाई और पोछाई अनिवार्य रूप से कराई जाए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान सीनियर सेक्शन इंजीनियर अमरेंद्र कुमार के खिलाफ मिली शिकायतों पर भी डीआरएम ने नाराजगी जताई। शिकायत थी कि वे कार्य में मनमानी करते हैं और किसी की बात नहीं सुनते। इस पर डीआरएम ने सीनियर डीईएन-2 नंदलाल यादव और डिप्टी चीफ इंजीनियर अजय कुमार को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

उन्होंने दोनों अधिकारियों को 27 अगस्त तक सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने को कहा।
यूरिनल निर्माण में लापरवाही पर सवाल

निरीक्षण में यह भी सामने आया कि डीआरएम के पूर्व निर्देश के बावजूद स्टेशन परिसर में यूरिनल का निर्माण नहीं हो सका है। निर्माण एजेंसी, अभियंताओं और विभागीय अधिकारियों के बीच तालमेल की कमी के कारण अब तक यह तय नहीं हो पाया कि यूरिनल कहां बनाया जाए और पानी की निकासी कैसे होगी।

स्थिति यह है कि बुकिंग कार्यालय के सामने खुले में लोग मूत्र त्याग करने को मजबूर हैं, जिससे विशेषकर महिला यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीआरएम ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए इंजीनियरिंग विभाग को आड़े हाथों लिया।
12 हजार यात्रियों के लिए बेहद कम सुविधाएं

बापूधाम मोतिहारी जैसे बड़े स्टेशन पर प्रतिदिन लगभग 12 हजार यात्रियों का आवागमन होता है, लेकिन यहां प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर केवल एक-एक यूरिनल ही उपलब्ध है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए डीआरएम ने मंडल अभियंता और उप मुख्य अभियंता को मोतिहारी में कैंप कर स्थायी समाधान निकालने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक राजीव कुमार, डीसीआई हरिकिशोर भक्ता, टीआई विनोद कुमार, पोस्ट कमांडर भरत जायसवाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

डीआरएम के इस सख्त रुख से रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। यात्रियों की सुविधा और स्वच्छता को लेकर अब प्रशासन ने सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं।
Pages: [1]
View full version: ‘मेरे आने पर ब्लीचिंग का छिड़काव… यह नहीं चलेगा’ बापूधाम स्टेशन की गंदगी पर भड़के डीआरएम

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com