Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

ताने-तल्खी का परिवारिक ड्रामा; रोहिणी ने तेजस्वी को ललकारा, तेजप्रताप ने जवाब में दिया सियासी संदेश

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Lalu-Misa-and-Tejashwi-1769341163453_m.webp

होटल मौर्य में राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मैं जाते लालू प्रसाद, मीसा भारती व तेजस्‍वी यादव। जागरण



राज्य ब्यूरो, पटना। तेजस्वी यादव को राजद का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। यह निर्णय लालू प्रसाद की उपस्थिति में सर्वसम्मति से लिया गया, जहां लालू ने स्वयं तेजस्वी को यह दायित्व सौंपा।

पिता के पैर छूकर तेजस्वी ने आशीर्वाद लिया। इस नियुक्ति के तुरंत बाद रोहिणी आचार्य ने तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने तेजस्वी को घुसपैठियों और षड्यंत्रकारियों के हाथों की कठपुतली बताया।

तेजप्रताप ने भी बहन रोहिणी का साथ देते हुए अप्रत्यक्ष रूप से तेजस्वी की नियुक्ति पर प्रश्न उठाए हैं। ऐसे में यह बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार के बीच तनाव का नया अध्याय है।

रोहिणी का पोस्ट राजद के अंदरूनी कलह और लालू परिवार में चल रही दरार को फिर से उजागर कर रहा है। रोहिणी पहले भी पार्टी में घुसपैठियों के कब्जे और लालूवाद की मूल भावना से भटकने का आरोप लगा चुकी हैं।
तेजस्‍वी की बढ़ती भूमिका पर परिवार में पहले से मतभेद

अभी उनका पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि राजद में तेजस्वी की बढ़ती भूमिका के साथ परिवार के कुछ सदस्यों के बीच मतभेद पहले से ही सार्वजनिक हैं। चुप्पी साधे कुछ ऐसे भी विक्षुब्ध हैं, जिन्हें उचित अवसर की ताक है।

तेजप्रताप ने तेजस्वी के संदर्भ में कहा कि उन्हें अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी चाहिए। जो भी जिम्मेदारी मिली है, उसे निभाना चाहिए।

उन्होंने रोहिणी की राय को शत प्रतिशत सही बताया। कहा कि रोहिणी ने जो लिखा है, वह बिल्कुल सही है। अगर लालूजी ने यह निर्णय लिया है, तो उन्होंने सही समझा होगा, और यह अच्छी बात है।

तेजप्रताप ने राहुल गांधी पर भी तंज कसा। उन्हें डरपोक और फटफटिया मास्टर कहते हुए व्यंग्य किया कि उनका काम खाना बनाना, चिकन बनाना और फटफटिया पर घूमना है।

उल्लेखनीय है कि राजद से निष्कासन के बाद तेजप्रताप यादव ने अपनी पार्टी (जनशक्ति जनता दल) बना ली है, लेकिन परिवारिक मुद्दों पर प्रायः राय रखते हैं।
एक्स पर रोहिणी का पोस्‍ट

सियासत के शिखर-पुरुष की गौरवशाली पारी का एक तरह से पटाक्षेप, ठकुरसुहाती करने वालों और ‘गिरोह-ए-घुसपैठ’ को उनके हाथों की ‘कठपुतली बने शहजादा’ की ताजपोशी मुबारक।
तेजप्रताप की यह रही प्रतिक्रिया

पार्टी ने तेजस्वी के लिए निर्णय ले लिया है, इसे सभी को स्वीकार करना चाहिए। हालांकि, रोहिणी सही ही कह रहीं। तेजस्वी को जो दायित्व सौंपा गया है, उसे ठीक से निभाना चाहिए।
Pages: [1]
View full version: ताने-तल्खी का परिवारिक ड्रामा; रोहिणी ने तेजस्वी को ललकारा, तेजप्रताप ने जवाब में दिया सियासी संदेश

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com