Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

Border 2 ही नहीं असल जिंदगी में भी दिल जीत रहे सनी पाजी, वॉर हीरो के परिवार से की मुलाकात, फैंस ने की तारीफ

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Penguin-(2)-1769340785197_m.webp

23 जनवरी को रिलीज हुई है बॉर्डर 2



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। \“बॉर्डर 2\“ एक्टर सनी देओल हाल ही में परमवीर चक्र विजेता फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों के परिवार से मिले, जिनकी जिंदगी की कहानी फिल्म का एक अहम हिस्सा है। यह मुलाकात तब हुई जब फिल्म गणतंत्र दिवस वीकेंड पर सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बहादुरी के असली कारनामों को दिखाने के लिए ध्यान खींच रही थी। फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने फ्लाइंग ऑफिसर सेखों का किरदार निभाया है।
सोशल माीडिया पर मिल रही तारीफ

रविवार को, सनी ने परिवार के साथ एक फोटो शेयर की और युद्ध हीरो के रिश्तेदारों से मिलने के अनुभव के बारे में बताया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, \“हमारे हीरो परमवीर चक्र फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों के परिवार से मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी, जिनका किरदार दिलजीत दोसांझ निभा रहे हैं, जिनकी बेमिसाल बहादुरी की सच्ची कहानी आप फिल्म में देखेंगे\“।

यह भी पढ़ें- दूसरे दिन Border 2 ने मारी लंबी छलांग, बैन के बाद भी Sunny Deol की फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन से किया हैरान

इस अनुभव के बारे में बताते हुए एक्टर ने कहा कि ऑफिसर के परिवार से उनकी मुलाकात बहुत अच्छी और यादगार रही। एक्टर ने कहा, \“बॉर्डर 2 उन सभी सैनिकों और उनके परिवारों को सलाम है जो चुपचाप हिम्मत के साथ अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हैं\“।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/25/template/image/Penguin-(1)-1769340935169.png
बॉर्डर 2 के बारे में

अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी बॉर्डर 2 ने रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म की सफलता का श्रेय काफी हद तक इसके देशभक्ति वाले थीम और सेखों जैसी सच्ची कहानियों को जाता है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। यह 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर का \“सीक्वल\“ है।

फिल्म में सनी के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ हैं, साथ ही मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह और मेधा राणा भी हैं। 1971 के युद्ध की सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह कहानी भारत की आर्म्ड फोर्सेज की मिलकर की गई कोशिशों पर फोकस करती है।

यह भी पढ़ें- Sunny Deol की इस फिल्म के लिए प्रोड्यूसर ने कर दिए थे हाथ खड़े, पिता धर्मेंद्र ने लगाया पैसा, बाद में जीता नेशनल अवॉर्ड
Pages: [1]
View full version: Border 2 ही नहीं असल जिंदगी में भी दिल जीत रहे सनी पाजी, वॉर हीरो के परिवार से की मुलाकात, फैंस ने की तारीफ

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com