पंजाब के निहाल सिंह वाला में नाबालि भतीजे ने ताया की हत्या की; पुलिस ने शव कब्जे में लेकर की जांच शुरू
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/AS12A-1769334336429_m.webpनाबालिग भतीजे की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू की।
जागरण संवाददाता, मोगा। पंजाब में मोगा के कस्बा निहाल सिंह वाला में रविवार को अपने ही ताया का भतीजे की ओर से कत्ल किया गया है। थाना निहाल सिंह वाला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू करने समेत आराेपित को काबू करने के लिए छापामारी शुरू कर दी है।
डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली ने बताया कि मृतक मोहनलाल पुत्र देवराज निवासी वार्ड नंबर 3 निहाल सिंह वाला का रहने वाला था। उसका कत्ल उसके 16 वर्षीय भतीजे ने कर दिया। मृतक शव एक कमरे में पड़ा हुआ था। उन्होंने मौके पर पहुंचकर शाम को कब्जे में लेने उपरांत आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश में छापामारी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Sarhind Rail Blast Case: पंजाब में दो मुकदमे दर्ज; जांच में उतरी एनएसजी, एनआईए फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
Pages:
[1]