यूपी के इस जिले में 1.5 करोड़ से सुधरेगी 300 गांवों की बिजली, ट्रांसफार्मर के लिए बजट जारी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/C-449-1-LKO1089-423697-1769333808023-1769333819773_m.webpडेढ़ करोड़ से नगर संग 300 गांवों में सुधरेगी बिजली।
संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। गर्मी में ओवरलोड की समस्या से निपटने को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। डेढ़ करोड़ रुपये से निगम बैरामपुर बरवां, कलेसर व सेनपुर विद्युत उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि करेगा। इससे शहर समेत 300 गांवों के 70 हजार उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति मिलेगी। शासन ने ट्रांसफार्मर बजट जारी कर दिया है।
बैरामपुर बरवां उपकेंद्र पर मौजूदा समय में पांच-पांच एमवीए दो ट्रांसफार्मर से शिवबाबा, कृषि इंजीनियरिंग कालेज समेत रामनगर व टाउन फीडर से जुड़े जिला मुख्यालय शहर इंद्रलोक कालोनी, शिवबाबा धाम, श्रवणधाम, तमसा मार्ग मिर्जापुर, मुरादाबाद और रसूलाबाद व रतनपुर समेत 50 गांवों में 25 हजार उपभोक्ता बिजली आपूर्ति दी जाती है।
ट्रांसफार्मर क्षमता कम होने से लो-वोल्टेज, कटौती, इंसुलेटर दागने, तारे टूटने व लोकल फाल्ट आदि की समस्या आए दिन सामने आती है, इससे उपभोक्ताओं के साथ अधिकारियों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है।
अब यहां दस एमवीए दो ट्रांसफार्मर स्थापित होंगे। वहीं दूसरी ओर सेनपुर विद्युत उपकेंद्र एक पांच एमवीए व एक दस एमवीए ट्रांसफार्मर से छह फीडर संचालित है। गर्मी के समय ओवरलोड को देखते हुए दो-दो घंटे बंद करके एक-एक फीडर का संचालन होता है।
समस्या से निजात दिलाने को पावर कारपोरेशन ने बिजनेस प्लान वर्ष 2025-26 में ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के बाद यहां दस एमवीए दो ट्रांसफार्मर लगेंगे। कलेसर उपकेंद्र पर पांच एमवीए का एक तथा दस एमवीए के एक ट्रांसफार्मर से सात फीडर संचालित होते हैं।
तीनों उपकेंद्र पर संचालित ओवरलोड ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि होगी, इससे बेहतर आपूर्ति मिलेगी। यहां पावर ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि की स्वीकृति हुई है, शीघ्र ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। -रजनीश श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता।
Pages:
[1]