Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

Bokaro News: बेटे को बचाने के लिए पिता ने दी जान, हाथी के हमले से हुई मौत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Death-1769322046010_m.webp

बेटे को बचाते हुए पिता ने गंवाई जान। फाइल फोटो



संवाद सहयोगी, ललपनिया। गोमिया प्रखंड अंतर्गत कंडेर पंचायत के दरहाबेडा गांव में जंगली हाथियों के हमले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बीती रात हाथियों के झुंड ने गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया, जिसमें एक पिता ने अपने पुत्र को बचाने के प्रयास में अपनी जान गंवा दी, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान करमचंद सोरेन के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात 5 से 6 हाथियों का झुंड गांव में दाखिल हुआ और एक घर की दीवार तोड़ने लगा। खतरे को भांपते हुए करमचंद सोरेन ने पहले अपनी पत्नी और छोटे बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला।

इसके बाद वह अपने बड़े बेटे को बचाने गया, इसी दौरान एक हाथी ने करमचंद पर अचानक हमला कर दिया। हाथी ने उसकी गर्दन में दांत घुसाकर उसे जमीन पर पटक दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हमले में उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि हाथियों का झुंड अभी भी आसपास के जंगल क्षेत्र में मौजूद हो सकता है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीण पूरी रात जागकर अपने घरों की रखवाली करने को मजबूर हैं।
Pages: [1]
View full version: Bokaro News: बेटे को बचाने के लिए पिता ने दी जान, हाथी के हमले से हुई मौत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com