आगरा सिकंदरा थाने में पुलिस-वकीलों में तीखी बहस, मारपीट का आरोपी फरार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/vakil-sikandra-1769321643123_m.webpथाने के बाहर खड़े वकील।
जागरण संवाददाता, आगरा। मारपीट के मामले की सिकंदरा थाने में शिकायत करने आए अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच बहस हो गई। दारोगा ने अधिवक्ताओं को शांतिभंग में जेल भेजने की धमकी दे डाली। इस बीच मारपीट का आरोपित युवक थाने से भाग निकला। हालांकि पुलिस ने उसके हिरासत में होने से इन्कार किया। पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है।
मारपीट के मामले की शिकायत करने आए थे, थाने से भाग निकला मारपीट का आरोपित
दहतौरा निवासी रोहताश लोधी का गाय बांधने को लेकर मोहल्ले के ही नीतेश से रविवार सुबह विवाद हो गया देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। रोहताश लोधी अपने चचेरे भाई तेजेंद्र राजपूत के साथ सिकंदरा थाने में शिकायत करने पहुंचे थे। थाना परिसर में भीड़भाड़ अधिक होने पर दारोगा धर्मेंद्र ने हटने के लिए कहा।
इसी बात पर दारोगा व अधिवक्ताओं के बीच कहासुनी हो गई। सूचना पर ऋषिराज चौहान के नेतृत्व में अन्य अधिवक्ता सुबह करीब दस बजे थाने पहुंच गए और विरोध दर्ज कराया। आरोप है कि दारोगा ने शांतिभंग में जेल भेजने की धमकी दी। इंस्पेक्टर सिकंदरा प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने समाधान की जगह फोन पर अभद्रता भाषा का इस्तेमाल किया। वहीं पुलिस का कहना है कि अधिवक्ता बिना वजह का दबाव बना रहे थे। उनसे कोई अभद्रता नहीं की गई है।
Pages:
[1]