उदयपुर: सड़क किनारे नाश्ता कर रहे दो लोगों को कार ने कुचला, एक की मौत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Police-(3)-1769320402121_m.webpघायल को राहगीरों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे नाश्ता कर रहे लोगों को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राहगीरों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसा सुबह करीब 6:30 बजे अंबामाता थाने से करीब 150 मीटर दूर, बड़ौदा बैंक के सामने हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज साउंड सिस्टम बजाती हुई कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे नाश्ते के ठेले को टक्कर मारते हुए पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ठेला करीब 20 फीट दूर जा गिरा और वहां खड़े दो लोग कार की चपेट में आ गए।
संभलने का भी नहीं मिला मौका
प्रत्यक्षदर्शी विमल कुमावत ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और लोग संभल पाते, उससे पहले ही हादसा हो गया। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। आशंका जताई जा रही है कि चालक नशे में था। सूचना पर अंबामाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: इंदौर के महू में जलजनित रोगों का तांडव: हेपेटाइटिस की चपेट में आए दर्जनों बच्चे, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
Pages:
[1]