गुरुग्राम के व्यक्ति से 18 करोड़ की ठगी, शातिरों ने जमीन बेचने के नाम पर फर्जीवाड़े को दिया अंजाम
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Cash-(3)-1769313453044_m.webpपांच सौ रुपये के नोटों की गड्डियां। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। पलवल के तीन लोगों ने मिलकर गुरुग्राम के एक व्यक्ति से 11 एकड़ कृषि भूमि बेचने के नाम पर करीब 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर ली। आरोपित रुपये मिलने के बाद अपना मकान बेचकर फरार हो गए। जब पीड़ित भूमि पर कब्जा लेने पहुंचा तो उसे धोखाधड़ी का पता चला। पीड़ित की शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा द्वितीय ने जांच के बाद गुरुग्राम के सेक्टर 40 थाने में केस दर्ज कराया।
गुरुग्राम के सिलोखरा गांव के रहने वाले कपिल शर्मा ने शिकायत में कहा कि अगस्त 2024 में उन्होंने अपनी जमीन बेची थी, इससे उनके पास कुछ रुपये आए थे। कुछ दिनों बाद उनके पास तीन लोग आए। एक ने अपने आप को एक कंपनी का अधिकारी और दो लोगों ने जमीन का मालिक बताया।
कहा कि उनके पास पलवल के घुघेरा गांव में 11 एकड़ कृषि भूमि है। वह अपनी जमीन बेचना चाहते हैं। आरोपितों ने कपिल को जमीन के कागज और जमाबंदी दिखाई। अगस्त में ही कपिल को घुघेरा में 11 एकड़ जमीन दिखाई गई। कपिल शर्मा के जमीन खरीदने पर राजी होने के बाद पूरा सौदा करीब 18 करोड़ रुपये में तय हुआ।
अगस्त में ही कपिल के साथ आरोपितों ने एग्रीमेंट टू सेल तैयार कराया। बिक्री समझौता तैयार होने पर आरोपितों ने कपिल शर्मा से 12 करोड़ रुपये ले लिए।इसके बाद आरोपितों ने बाकी रुपये देने के लिए दबाव बनाया। कहा कि रुपये मिलने के बाद वह अन्य कागज पूरे कराएंगे और कब्जा दिया जाएगा।
कुछ दिनों बाद कपिल ने बाकी रकम भी आरोपितों को दे दी। तय समय पर रजिस्ट्री नहीं होने पर कपिल शर्मा ने जब आरोपितों से संपर्क करना चाहा तो उनका नंबर स्विच आफ मिला। इसके बाद जब वह आरोपितों के घर पहुंचे तो संपत्ति बेचकर वहां से चले जाने की जानकारी मिली। वह उस जमीन पर गए, जिसका सौदा उन्होंने किया था तो पता चला कि आरोपित जमीन के असली मालिक नहीं थे।
आरोपितों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनके साथ धोखाधड़ी की थी। मामले में अब गुरुग्राम के सेक्टर 40 थाने में तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। थाना पुलिस और आर्थिक अपराध शाखा जांच कर रही है।
Pages:
[1]