रंगदारी में जेल गए फर्जी IPS से जेल में मिलने वालों की लगी कतार, खुद को अधिकारी बता धमकाता था शनि शर्मा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/carsize-1769314116970_m.webpपुलिस ने सीज की हूटर लगी कार। जागरण
संवाद सूत्र, पीपीगंज। खुद को आइपीएस अधिकारी बता लोगों को धमकाने और रंगदारी मांगने वाला जालसाज शनि शर्मा अब जेल की सलाखों के पीछे है, लेकिन उसके कारनामों की गूंज अब भी थमी नहीं है। जेल में भी उससे मिलने के लिए लाइन लगी हुई है।
जांच में सामने आया है कि शनि शर्मा अपने मकान को बाहर से ताला लगाकर यह दिखाता था कि घर में कोई नहीं है, जबकि अंदर कमरे में बैठकर वह आइपीएस की वर्दी पहनकर अपनी तस्वीरें भेजता था। रुपये न मिलने पर जेल भेजने की धमकी देता था।
पीपीगंज कस्बा व आसपास के गांव में रहने वाले लोगों से जब उसने रुपये मांगे तो मामला उजागर हुआ। जांच में यह भी सामने आया कि शनि शर्मा जरूरत पड़ने पर अपने परिचित जनप्रतिनिधियों से मदद मांगता था।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर फर्जी कॉल सेंटर: पहले भी पुलिस को था संदेह, क्यों अधूरी रह गई थी जांच
पीपीगंज पुलिस ने शनि शर्मा की इमेजा होंडा कार भी जब्त कर ली है, जिसमें वह हूटर बजाते हुए घूमता था ताकि खुद को असली अफसर साबित कर सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है और यदि और पीड़ित सामने आते हैं तो कार्रवाई का दायरा बढ़ाया जाएगा।
Pages:
[1]