LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

रेलवे का बड़ा फैसला: कम बिक्री वाले रिजर्वेशन काउंटर होंगे बंद या मर्ज, सभी जोन के महाप्रबंधक को निर्देश जारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/traintime-1769308855166_m.webp

एक दिन में 25 टिकट न बेच पाने वाले काउंटर पर चलेगी कैंची। सांकेतिक तस्वीर



अमरीश मनीष शुक्ल, प्रयागराज। भारतीय रेलवे ने अपने टिकट बुकिंग सिस्टम को आधुनिक और व्यावहारिक बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब उन रिजर्वेशन काउंटरों को बंद या मर्ज किया जाएगा जहां दिन भर में यात्रियों की संख्या 10-20 से भी कम रहती है।

रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जिन काउंटरों पर औसतन 25 से भी कम टिकट बुक होते हैं, उन्हें अब अलग से चलाने के बजाय \“पीआरएस-कम-यूटीएस\“ (पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम - कम - अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) टर्मिनल में बदल दिया जाएगा। इसका सीधा मतलब यह है कि अब यात्रियों को रिजर्वेशन और जनरल टिकट के लिए अलग-अलग खिड़कियों पर नहीं भटकना पड़ेगा, बल्कि एक ही खिड़की से दोनों तरह के टिकट मिल सकेंगे।

रेलवे का यह कदम टिकट बुकिंग के क्षेत्र में बढ़ते डिजिटलाइजेशन का परिणाम है। वर्तमान में लगभग 87 प्रतिशत रिजर्वेशन टिकट आनलाइन माध्यमों से बुक किए जा रहे हैं, जिसके कारण कई भौतिक काउंटरों की उपयोगिता कम हो गई है। संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए रेलवे ने तय किया है कि इन परिवर्तित काउंटरों के संचालन के लिए कोई नया स्टाफ तैनात नहीं किया जाएगा, बल्कि वर्तमान कर्मचारियों को ही जरूरी ट्रेनिंग देकर तैयार किया जाएगा।

बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को यह भी निर्देश दिया है कि यदि किसी सेंटर पर टिकटों की बिक्री में लगातार गिरावट बनी रहती है, तो संबंधित विभाग चर्चा के बाद उस केंद्र को पूरी तरह बंद कर सकता है। इस बदलाव से रेलवे को अपनी परिचालन लागत कम करने और कर्मचारियों को उन बड़े स्टेशनों पर तैनात करने में मदद मिलेगी जहां यात्रियों का दबाव अधिक है।

कुल मिलाकर, मोबाइल और इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल ने रेलवे को अपने पुराने पारंपरिक ढांचों को समेटने और उन्हें अधिक कुशल बनाने की दिशा में मोड़ दिया है। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट प्रणाली को लगातार अपडेट किया जा रहा है। अब टिकट लेने के लिए यात्रियों के पास रेल वन एप का भी बेहतर विकल्प भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें- \“ये सनातनी परंपरा पर कुठाराघात\“, जगद्गुरु अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में उतरे बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत

रेलवे टिकट प्राप्त करने के लिए कई सरल विकल्प
वर्तमान में टिकट बुक करने के लिए कई सारे विकल्प मौजूद हैं। इसमें आइआरसीटीसी वेबसाइट या मोबाइल एप से ई-टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टेशनों पर आरक्षण केंद्र, सामान्य टिकट खिड़की और स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन की सुविधा है। साथ ही, यूटीएस मोबाइल एप, जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस) और रेलवे एजेंटों से भी टिकट लिया जा सकता है।
Pages: [1]
View full version: रेलवे का बड़ा फैसला: कम बिक्री वाले रिजर्वेशन काउंटर होंगे बंद या मर्ज, सभी जोन के महाप्रबंधक को निर्देश जारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com