गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में दूषित पानी की सप्लाई से बढ़ रही परेशानी, खरीदकर गुजारा कर रहे लोग
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Ghaziabad-Khabar---2026-01-25T080432.405-1769308600117_m.webpवैशाली में आया गंदा पानी।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन के क्षेत्रों में पानी की समस्या बरकरार है। शनिवार को भी विभिन्न इलाकों में पानी की समस्या रही। कहीं गंदे पानी की आपूर्ति हुई तो कहीं कम प्रेशर से पानी आया। इससे लोगों को दुकानों से बोतलबंद पानी खरीदकर गुजारा करना पड़ा। लोग अधिकारियों को काल कर शिकायत करते रहे, लेकिन समाधान नहीं हुआ।
ट्रांस हिंडन के वसुंधरा सेक्टर-पांच व सूर्य नगर में गंदे पानी की आपूर्ति हुई। इससे यहां के करीब 20 हजार लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी इतना गंदा था कि हाथ धोने व नहाने में भी उपयोग नहीं कर सके, पीना तो दूर की बात है।
सूर्य नगर के दिनेश ने बताया कि पानी की समस्या आए दिन बनी रहती है। जलकल विभाग में कई बार लिखित में शिकायत की गई है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है। पीने तक के लिए पानी खरीदकर गुजारा करना पड़ रहा है। नगर निगम व जलकल विभाग के अधिकारियों को काल कर शिकायत करते हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं होता है।
अन्य स्थानों पर भी रही पानी की किल्लत
नीति खंड-दो में भी गंदे पानी की आपूर्ति हुई। हेमंत शर्मा ने बताया कि पानी में सीवर का पानी मिलकर आ रहा है। इससे यहां के करीब तीन हजार लोगों को दुकानों से पानी खरीदकर गुजारा करना पड़ा। लोगों ने बताया कि लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण गंदे पानी की समस्या बनी हुई है। इसके अलावा वैशाली सेक्टर-तीन व पांच में कम प्रेशर से जलापूर्ति हुई।
कुछ इलाकों से गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत मिली है। जहां से भी शिकायत मिली है लाइन की जांच की जाएगी। जो भी समस्या होगी उसका समाधान किया जाएगा।
-
-केपी आनंद, जीएम, जलकल विभाग
Pages:
[1]