deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

उत्तराखंड में वीकेंड पर पर्यटकों का दबाव, रामनगर में कई जगह लगा जाम; होटल-रिसॉर्ट्स फुल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/68226643-1769307450852_m.webp

जाम में फंसे वाहन। जागरण



जागरण संवाददाता, रामनगर। वीकेंड पर कार्बेट व फाटो जोन में जंगल सफारी एवं रामनगर घूमने के लिए पर्यटक पहुंचे हैं। इस बार रविवार को अवकाश व सोमवार को 26 जनवरी होने की वजह से दिल्ली आदि महानगरों से काफी संख्या में पर्यटक रामनगर पहुंचे।

इसके अलावा नैनीताल व कुमाऊं क्षेत्र में पर्यटकों के जाने की वजह से नगर में वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति भी बनी रही। वीकेंड पर अवकाश होने की वजह से ढिकुली, क्यारी, छोई, सांवल्दे आदि क्षेत्रों में स्थित होटल रिसोर्ट एडवांस में बुक हो चुके हैं। जिस वजह से अधिकांश होटल रिसोर्ट फुल हैं।

वीकेंड पर पर्यटक पहुंचने पर पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। शुक्रवार को बर्फ गिरने की वजह से काफी संख्या में लोग वाया रामनगर नैनीताल व पर्वतीय इलाकों में पहुंचे। जिस वजह से रामनगर में पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई। ऐसे में पुलिस ने शिवलालपुर चुंगी से यातायात वाया कोटद्वार होते हुए लखनपुर के लिए डायवर्ट किया। जिस वजह से कोटद्वार रोड में भी जाम की स्थिति रही। वाहन रेंग रेंग कर आगे बढ़ते रहे। इ

सके अलावा हल्द्वानी बाइपास पुल पर सबसे ज्यादा जाम की स्थिति बनी रही। जाम से स्थानीय लोग भी काफी परेशान रहे। वाहनों का दबाव होने से कोसी बैराज में एंबुलेंस भी फंस गई। दोपहर बाद लोगों को जाम से राहत मिली। शाम को लोगों से जाम से निजात मिल पाई।

यह भी पढ़ें- बर्फबारी का पर्यटकों ने उठाया लुत्फ, एसडीएम भी पहुंचे भराड़ीसैंण; कैमरे में हिमपात के नजारों को किया कैद

यह भी पढ़ें- Snowfall के बाद पर्यटन स्थल गुलजार, पर्यटकों ने बर्फ से ढकी पहाड़ियों की सुंदरता का लिया आनंद
Pages: [1]
View full version: उत्तराखंड में वीकेंड पर पर्यटकों का दबाव, रामनगर में कई जगह लगा जाम; होटल-रिसॉर्ट्स फुल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com