महिला ने पेट्रोल पंप मालिक को होटल में ले जाकर बनवाया अश्लील वीडियो; फिर मांगे 10 लाख, दो सिपाही समेत पांच पर केस
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/Honeytrap-1769277487436_m.webpप्रतीकात्मक फोटो
संवाद सूत्र, किरतपुर (बिजनौर)। किरतपुर कस्बे में हनी ट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है। महिला ने पेट्रोल पंप मालिक को प्रेम जाल में फंसाया। फिर होटल में ले जाकर अश्लील वीडियो बनवा लिया। दो सिपाही, एक सभासद, भाकियू नेता के साथ मिलकर पंप मालिक को ब्लैकमेल कर 10 लाख की मांग की गई। बाद में आठ लाख रुपये देने पर मामला रफा-दफा करने की सौदेबाजी कर ली।
पीड़ित की शिकायत पर दो सिपाही, एक सभासद, भाकियू नेता और महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित सभासद को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने फरार दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
ऐसे फंसाया जाल में
मुहल्ला अंसारियान निवासी अर्सलान का मेरठ-पौड़ी हाईवे पर पंट्रोल पंप है। आठ जनवरी को एक महिला ने उनके मोबाइल पर फोन कर मिलने के लिए आग्रह किया तो उन्होंने इन्कार कर दिया। 10 जनवरी को महिला ने फोन कर उन्हें बिजनौर बुलाया और शास्त्री चौक पर मिली।
इसके बाद महिला अर्सलान को चांदपुर चुंगी के पास रिमझिम होटल में ले गई। महिला ने होटल के कमरे में उनका अश्लील वीडियो बना लिया। 21 जनवरी को मुहल्ले के ही भाकियू के मंडल प्रवक्ता आदिल जैदी ने अर्सलान को फोन कर अपने घर बुलाया।
सिपाहियों ने ब्लैकमेलिंग
अर्सलान का आरोप है कि जब वहां पहुंचे तो किरतपुर थाने के दो सिपाही लालू यादव और पुनीत त्यागी बैठे थे। दोनों सिपाहियों ने कहा कि एक महिला ने उनके खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की है। एक अश्लील वीडियो भी उन्हें दिया है। महिला से समझौता कर लो, तो कार्रवाई से बच जाओगे।
शाम को मोतीचूर चौराहे के पास दोनों सिपाही मिले। सिपाहियों ने कहा कि महिला ने 10 लाख रुपये मांगे हैं। आठ लाख रुपये में मान जाएगी। सिपाहियों ने कहा कि पैसा सभासद शाहवेज उर्फ शानू निवासी मुहल्ला छज्जुपुरा कस्बा किरतपुर के माध्यम से लिया जाएगा।
इस बीच सभासद भी मिला और कहा कि उसकी बात हो गई है और पैसे की व्यवस्था करो। इससे परेशान होकर 23 जनवरी को अर्सलान पुलिस के पास पहुंचा। पीड़ित की तहरीर पर महिला फौजियो, सिपाही लालू यादव व पुनीत त्यागी, आदिल जैदी और शाहवेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि सभासद शाहवेज को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, एसपी अभिषेक झा ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। दोनों फरार हैं, इनकी तलाश की जा रही है।
Pages:
[1]