भागलपुर : नशेड़ियों ने कश मारकर फेंकी सिगरेट, आरडब्लूडी कार्यालय परिसर में धुआं-ही-धुआं
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/bhagalpur-drunkards-threw-a-lit-cigarette-causing-a-fire-in-the-rwd-office-premises-1769289128468_m.webpप्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। बरारी थाना क्षेत्र में मायागंज कुप्पा घाट स्थित आरडब्लूडी कार्यालय परिसर में गुरुवार की देर रात को एक कमरे में लगी थी और दुसरे दिन शुक्रवार की दोपहर के बाद तक कमरे से धुआं निकल रहा था। आग कैसे लगी इसका अबतक पता नहीं चला है। लेकिन विभागीय अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि नशेड़ियों ने जलता सिगरेट कमरे में फेक दिया होगा। जिसके कारण आग लगी।
अधिकारियों ने बताया कि दीवार फांद कर नशेड़ी कार्यालय बंद होने के बाद परिसर में घुस जाते हैं। स्मैक, ब्राउन शुगर और शराबियों का जमावड़ा रहता है। कार्यालय के पीछे स्वास्थ्य विभाग की परती जमीन है, जिसमें बरारी नाम से पावर ग्रिड बनाने की योजना है वहां दिनभर नशेड़ियों और जुआरियों को जमघट रहता है। नशेड़ियों की हरकत से कर्मी परेशान रहते हैं।
[*]विभागीय अधिकारियों को शक नशेड़ियों ने लगाई होगी आग
[*]दीवार फांदकर कार्यालय परिसर में घुसते हैं शरारती तत्व, स्मैक, ब्राउन शुगर व शराब पीने वालों का होता है जमावड़ा
[*]एसई ने कहा, चारदीवारी को और ऊंचा कर लगाए जाएंगे कंटीले तार
[*]मामला आरडब्ल्यूडी कार्यालय में आग लगने का
विरोध करने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। पीछे का दीवार फांदकर कम्प्यूटर चोरी तक चोरी कर लिया गया था। पुलिस से सहयोग की जो उम्मीद की जाती है वह नहीं मिल रहा है। जिस कमरे में आग लगी थी 12-13 साल पहले उस कमरे में नवगछिया डिवीजन का कार्यालय था। अब नवगछिया में शिफ्ट हो गया है।
नवगछिया डिवीजन के कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि शिफ्ट होने के समय ही सारा कागजात व सामान नवगछिया ले आया गया था। इसलिए आगलगी में विभागीय किसी महत्वपूर्ण कागजात व सामानों को नुकसान नहीं पहुंचा है। कचरा में आग लगी होगी। इधर, भागलपुर डिवीजन के कार्यपालक अभियंता प्रताप पासवान ने केस करने की बात से इन्कार किया है।
अधीक्षक अभियंता दीपनारायण प्रसाद ने कहा कि पुराने दोनों भवन कंडम हो चुका है। जिसको तोड़ने का निर्देश दिया गया है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से कार्यालय परिसर के चारदीवारी को और ऊंचा किया जाएगा। कंटीले तार लगाए जाएंगे। ताकि नशेड़ियों का जमघट नहीं हो सके। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन से सहयोग मांगा जाएगा।
Pages:
[1]