गाजियाबाद की सोसायटी में बड़ा हादसा, पुताई कर रहे पेंटर ने 16वीं मंजिल से छलांग लगाई; मौत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Death-(21)-1769288687976_m.webpसोसायटी की 16वीं मंजिल से कूदकर शनिवार को एक पेंटर ने जान दे दी।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित गार्डेनिया सोसायटी की 16वीं मंजिल से कूदकर शनिवार को एक पेंटर ने जान दे दी। घटना से कुछ देर पहले युवक किसी से मोबाइल पर बात रहा था। पुलिस का कहना है कि माैके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
शाहजहांपुर के रोसर गांव निवासी 35 वर्षीय रोशन कुमार पत्नी और दो बच्चों के साथ डूंडाहेड़ा में किराए पर रहते थे। शनिवार को वह गार्डेनिया सोसायटी के एक फ्लैट में पुताई का काम कर रहे थे। शनिवार सुबह वह अपने साढू मनोज कुमार के साथ पुताई का काम करने पहुंचे। दोपहर 12.25 पर उन्होंने एक नंबर पर मोबाइल से बातचीत की।
उसके बाद वह काम करने लगे। करीब दो बजे संतोष कुमार बालकनी में आए और 16वीं मंजिल से छलांग लगा दी। नीचे गिरते ही संतोष की मौत हो गई। काफी देर बाद भी जब संतोष फ्लैट में नहीं आए तो मनोज कुमार ने नीचे देखा तो भीड़ मौजूद थी। मनोज ने नीचे पहुंचकर शव की पहचान संतोष के रूप में की।
स्वजन ने बताया कि कई दिनों से संतोष परेशान थे, लेकिन वजह का पता नहीं है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
फंदे पर लटका मिला युवक का शव
न्यू कोट गांव में शनिवार सुबह एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान 26 वर्षीय ऋतिक के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि ऋतिक का स्वजन के साथ शुक्रवार रात किसी बात पर विवाद हुआ था। जिसके बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया।
सुबह जब ऋतिक का कमरा नहीं खुला तो स्वजन ने आवाज लगाई। जवाब न आने पर खिड़की से झांककर देखा तो उसका शव फंदे से लटका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में कांग्रेस को झटका, दिग्गज नेता ने 18 साल बाद छोड़ी पार्टी; नसीमुद्दीन का थामा हाथ
Pages:
[1]