गाजियाबाद में कांग्रेस को झटका, दिग्गज नेता ने 18 साल बाद छोड़ी पार्टी; नसीमुद्दीन का थामा हाथ
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Naseem-khan-1769288111335_m.webpनसीम खान ने 18 साल बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कांग्रेस में पिछले करीब 18 वर्षों तक जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक सक्रिय भूमिका निभाने वाले सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता नसीम खान ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह फैसला पार्टी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के इस्तीफा देने के बाद लिया।
उन्होंने कहा कि लंबे समय तक पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़े रहने के बाद इसे छोड़ना काफी मुश्किल फैसला रहा, लेकिन उन्होंने पार्टी छोड़ इस बार एक बेहतर व्यक्ति का साथ चुना है। नसीम खान ने बताया कि कांग्रेस पार्टी में उनके लंबे राजनीतिक सफर के दौरान उन्हें अनेक वरिष्ठ नेताओं व साथियों का साथ कदम-कदम पर मिला। यह निर्णय उनके लिए आसान नहीं था और पिछले कई दिनों से लगातार विचार-विमर्श के बाद ही वे इस निष्कर्ष पर पहुंचे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी छोड़ने के पीछे किसी प्रकार की कोई शिकायत या गिला-शिकवा नहीं है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस की मजबूत आधारशिला सोनिया गांधी के प्रति सम्मान रहेगा। भविष्य में चाहे वह किसी भी विचारधारा के साथ कार्य करें, गांधी परिवार के प्रति उनका आदर सदैव बना रहेगा। उनके इस निर्णय से कांग्रेस संगठन को झटका माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- वेबसाइट पर लाइव अश्लील वीडियो बनवाकर चार माह से कर रहा था कमाई, लड़कियों को देता था एक मिनट के तीन रुपये
Pages:
[1]