निपाह अलर्ट : कोलकाता के अलीपुर जू में चमगादड़ों के सैंपल की जांच शुरू, अब तक दो नर्स संक्रमित
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/jagran-photo-1769285460112_m.webpकोलकाता के अलीपुर जू में चमगादड़ों के सैंपल की जांच शुरू (सांकेतिक तस्वीर)
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल में निपाह वायरस के मामलों की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (एनआइएमआर) की टीम ने कोलकाता के अलीपुर प्राणि उद्यान (जू) में चमगादड़ों के रक्त और स्वैब नमूने एकत्र कर आरटी-पीसीआर जांच शुरू की है।
सूत्रों के अनुसार, एनआइएमआर की विशेषज्ञ टीम ने गुरुवार और शुक्रवार तड़के चिड़ियाघर परिसर में मौजूद चमगादड़ों से नमूने लिए। यह कार्य सुबह-सवेरे पूरा किया गया, ताकि आम लोगों की आवाजाही से पहले जांच की प्रक्रिया संपन्न हो सके।
कोलकाता में अलीपुर चिडि़याघर में चमगादड़ों की पर्याप्त संख्या पाई जाती है। स्वास्थ्य विभाग के अनुरोध पर वन विभाग से विशेष अनुमति लेकर यह सैंपलिंग की गई।
परीक्षण भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआइवी) के सहयोग से किए जा रहे हैं। वन्यजीव मुख्य संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक संदीप सुंदरीयाल ने बताया कि चमगादड़ों को पकड़ने के लिए विधिवत अनुमति ली गई थी और सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया।
चिड़ियाघर के खुलने से पहले ही टीम ने काम पूरा कर लिया। अधिकारियों के अनुसार, जांच रिपोर्ट आने में कुछ दिन लग सकते हैं। शनिवार को विशेषज्ञों की टीम नदिया जिले में भी चमगादड़ों के नमूने एकत्र करेगी।
मालूम हो कि हाल ही में राज्य में निपाह वायरस संक्रमण के सबसे पहले दो मामले सामने आए हैं, जिनमें दोनों संक्रमित नर्स हैं और उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
Pages:
[1]