deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

औरैया में पूर्व सपा MLC कमलेश पाठक के बेटे पर FIR, भड़काऊ पोस्ट करने पर कार्रवाई

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/MLC-kamlesh-pathak-(1)-1769280296324_m.webp



जागरण संवाददाता, औरैया। बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड में जेल में निरुद्ध पूर्व सपा एमएलसी कमलेश पाठक के बेटे डा. तिलक राज पाठक व कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध सदर कोतवाली में शनिवार रात करीब नौ बजे मुकदमा दर्ज हुआ। यह मुकदमा दिवंगत मंजुल चौबे के भाई संजय चौबे ने दर्ज कराया है।

उन्हें पुलिस को बताया कि भाई व बहन के दोहरे हत्याकांड में कमलेश और उनके स्वजन और अन्य लोगों के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।

इनके परिवार के लोग मुकदमे की पैरवी न करने की धमकी देते हैं। 11 जनवरी को कमलेश पाठक के पुत्र तिलक राज पाठक (रत्नेश) ने अपने फेसबुक प्रोफाइल से एक पोस्ट डाली।

जिसमें एक वर्ग विशेष के राजनीतिक लोगों अपने कुर्ते पैजामे उतारकर पुलिस प्रशासन को भेंट कर देने चाहिए लिखा गया था। शासन व प्रशासन के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा लड़वाने की खुली धमकी देते हैं। इस पोस्ट से कुछ ओम लोगों के द्वारा भी भड़काऊ कमेंट्स किए जा रहे।

जो कि शहर का माहौल खराब कर रही। इस पोस्ट से समर्थक अब घर पर चढ़कर हमला करने की तैयारी कर रहे। एसपी अभिषेक भारती ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। पूर्व एमएलसी के बेटे व अन्य लोगों पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/25/template/image/24AUR_32_24012026_303-1769280045382.jfif

15 मार्च 2020 काे शहर के मुहल्ला नरायनपुर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में अधिवक्ता मंजुल चौबे व उनकी चचेरी बहन सुधा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने दोनों की हत्या में पूर्व एमएलसी कमलेश पाठक उनके दो भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष पाठक, रामू पाठक समेत 11 लोगों को हत्यारोपित बनाकर उनके विरुद्ध चार्जशीट कोर्ट में प्रस्तुत की गई थी।

आरोपितों को कोर्ट से सुनवाई के बाद जेल भेज दिया गया था। सात जनवरी को मुहल्ला साहबराय निवासी व्यापारी राजेश कुमार की ओर से कमलेश पाठक, गांव खानपुर निवासी अब्दुल सत्तार सहित दो अन्य के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से धमकी देने के साथ प्लाट पर कब्जा किए जाने का आरोप लगाकर मुकदमा कोतवाली में पंजीकृत कराया गया था।

यह मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि कमलेश पाठक के बेटे के विरुद्ध शनिवार रात मुकदमा पंजीकृत हुआ। दिवंगत मंजुल के आर्यनगर मुहल्ला निवासी भाई संजय ने पुलिस को बताया कि 11 जनवरी को एक पोस्ट पूर्व एमएलसी के बेटे के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट हुई। उसमें शासन व प्रशासन के बुरा भला लिखा था।

लिखा था कि प्रशासन को भी अब अपनी वेशभूषा बदल कर नेता बनकर अपने कार्यालयों में बैठना चाहिए। गरीबों, शोषितों, पीड़ितों, महिलाओं की वास्तविक शिकायतों को नजर अंदाज करने वाली, प्रदेशभर में गुुंडागर्दी की रोज नई इबारत लिखने वाली, भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी, जातिवाद में मदान्ध सरकार की पुलिस फर्जी मुकदमे दर्ज करके भयभीत करना चाहती है।

...औरैया का इतिहास मुगलों, अंग्रेजों और तानाशाही सरकारों के विरुद्ध निर्णायक संघर्षों का रहा है।आप एक ऐसी चिंगारी को हवा दे रहे हैं, जिसकी लपटें उठीं तो बहुत दूर तक जाएंगी।
Pages: [1]
View full version: औरैया में पूर्व सपा MLC कमलेश पाठक के बेटे पर FIR, भड़काऊ पोस्ट करने पर कार्रवाई

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com