CM उमर अब्दुल्ला के राजनीतिक सलाहकार नासिर असलम वानी को डेढ़ साल बाद मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/vani-1769275261328_m.webpनासिर असलम वानी को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा। फाइल फोटो
राज्य ब्यूृरो, जम्मू। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के राजनीतिक सलाहकार नासिर असलम वानी को अंतत: शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल ही गया। उन्हें हर माह 80 हजार रुपये वेतन भी मिलेगा। वह बीते डेढ़ वर्ष से बिना वेतन के मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे। उनके विभिन्न सरकारी बैठकों में शामिल होने पर नेशनल कान्फ्रेंस के विरोधी कई बार आपत्ति भी जता चुके हैं।
केंद्र शासित जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंंत्री उमरअब्दुल्ला ने 15 अक्टूबर 2024 को उन्हें अपना राजनीतिक सलाहकार घोषित किया था।
इसके अगले दिन 16 अक्टूबर 2024 को महाप्रशासनिक विभाग ने मुख्मयंत्रीके राजनीतिक सलाहकार के रूप में नासिर असलम वानी की नियुक्ति की पुष्टि करते हुए उनके वेतन व सेवा शर्ताे के संदर्भ में तत्काल कोई स्थिति स्पष्ट नही की और कहा कि इस विष्य में अलग से अधिसूसचना जारी की जाएगी।
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उन्हें कैबिनेट दर्जा देने की सिफारिश की थी। कहा जाता है कि राजभवन ने इस मामले में कथित तौर पर कुछ स्पष्टीकरण चाहे थे,जिसे लेकर उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने का मामला लटका हुआ था।
सत्ताधारी नेशनल कान्फ्रेसं के राजनीतिक विरोधियों ने कई बार सरकारी बैठकों में नासिर असलम वानी की मौजूदगी पर भी सवाल उठाया और कहा कि जब उनकी सेवा शर्तें स्पष्ट नहीं हैं तो वह कैसे इन बैठकों का हिस्सा बन रहे हैं,मुख्यमंत्री के कार्यालय के कामकाज और विभिन्न् प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर रहे हैं। इस पर मुख्यमं9ी उमरअब्दुल्ला ने उनका समर्थन करते हएु कहा था कि वह बिन किसी लालच और वेतन के यह जिम्मेदारी निभा रहा है।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार,उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नासिर असलम वानी को मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में कैबिनेट मेंत्री का दर्जा देने संबधी प्रदेश सरकार के फैसले को मंजूरी दे दी।इसके साथ ही महाप्रशासनिक विभाग ने इस संदर्भ में आवश्यक अधिसूचना भी जारी कर दी।
महाप्रशासनिक विभाग के अनुसार, मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी को 80 हजार रूपये समेकित मासिक वेतन मिलेगा जबकि उन्हें परिवहन सुविधा के लिए स्टेट मोटर गैराज विभाग एक वाहन उपलब्ध कराएगा।इसके अलावा उन्हें श्रीनगर और जम्मू,दोनों राजधानी शहरों में संपदा विभाग की तरफ से आवासीय सुविधा रहेगी।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के करीबियों में एक नासिर असलम वानी वर्ष 2008 मं लालचौक अमीराकदल से विधानसभा के लिए चुने गएथे और फिर वह मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की कैबिनेट में मंत्री ीाी रहे। अलबत्ता,वर्ष 2014 में वह विधानसभा चुनाव हार गए और वर्ष 2024 में उन्होंने कुपवाड़ा से चुनाव लड़ा,लेकिन फिर हार गए। वह नेशनल कान्फ्रेंस के प्रांतीय प्रधान भी रहे।
Pages:
[1]