यूपी के इस जिले में डबल लेन के लिए 10 करोड़ आवंटित, निर्माण कार्य में आएगी तेजी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/C-443-1-LKO1106-468593-1769274727719-1769274744870_m.webp10 करोड़ के बजट से बनेगी डबललेन सड़क
संवाद सूत्र, गोंडा। अयोध्या-बलरामपुर बाइपास के हिस्से में पड़ रही करीब एक किलोमीटर उतरौला सड़क को डबल लेन बनाया जाएगा। इसके लिए बजट की तीसरी किस्त के रूप में दस करोड़ रुपये और मिल गए हैं। 56 करोड़ 34 लाख 87 हजार से बन रहे अयोध्या-उतरौला-बलरामपुर बाइपास के लिए अप्रैल 2025 को पहली किस्त 19 करोड़ 72 लाख रुपये मिले थे।
11 किलोमीटर 600 लंबे बाइपास के लिए गत दो दिसंबर 2024 को दूसरी किस्त के रूप में दस करोड़ और मिल गए। इसके बाद शनिवार को भी तीसरी किस्त के रूप में दस करोड़ रुपये और आवंटित हो गए।
धनौली के निकट सरयू नहर पुलिया से सोनी गुमटी रेलवे पुल होते हुए सोनी हरलाल गांव तक की उतरौला सड़क को सात मीटर की जगह अब दस मीटर चौड़ा किया जाएगा।
आगे करीब एक किलोमीटर नई सड़क सोनी हरलाल व मझवा में बनाई जाएगी, जिसके सोनी हरलाल व मझवा के 40 किसानों से दो हेक्टेयर भूमि ली जाएगी। छह करोड़ 90 लाख से जमीन खरीद की प्रक्रिया चल रही है। यही नहीं सड़क के बीच पड़ रहे बिजली पुलों को हटाने के लिए 97 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
अवर अभियंता राम निवास ने बताया कि निर्माणाधीन अयोध्या-बलरामपुर बाइपास के लिए दस करोड़ रुपये की तीसरी किस्त जारी हो गई है। अब तक 39 करोड़ 72 लाख रुपये मिल चुके हैं, जिससे कार्य में तेजी आएगी।
[*]निर्माणाधीन बाइपास की चौड़ाई (मीटर में)-10.0
[*]बाईपास की लंबाई (किलोमीटर में)-11.600
[*]बाईपास की लागत (लाख में करीब)-5634.87
[*]अब तक मिला बजट (लाख में)-3972.20
[*]परियोजना पूर्ण होने की तय अवधि-31 जून 2026
दो चालू कार्यों के लिए मिले 15 करोड़
लोक निर्माण विभाग की चल रही दो परियोजनाओं के लिए शासन ने 15 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता योगेंद्र सिंह ने बताया कि बाबागंज-इटियाथोक मार्ग के चौड़ीकरण के लिए दस करोड़ व कैथोला अशोकपुर मार्ग चौड़ीकरण के लिए पांच करोड़ 78 लाख मिले हैं। इससे दोनों परियोजनाओं में तेजी आएगी।
Pages:
[1]