भागलपुर : कोर्ट में मुंशी जी लोगों को दिलाते थे न्याय और घर में किया यह कांड, पत्नी को पिला दिया एसिड
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/Bhagalpur-clerk-used-to-help-people-get-justice-in-court,-he-gave-his-wife-acid-to-drink-at-home-1769274534342_m.webpभागलपुर : एसिड पिलाने के बाद अस्पताल में भर्ती रुखसाना खातून
जागरण संवाददाता, भागलपुर। लोदीपुर थानाक्षेत्र के तहबलपुर स्थित ससुराल में रुखसाना खातून को एसिड पिलाकर जान लेने का प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। रुखसाना को नाजुक हालत में आनन-फानन में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया है।
यह रहस्योद्घाटन दस वर्षीय बेटी ने पुलिस के समक्ष किया
पुलिस के समक्ष दस वर्षीय बेटी ने यह रहस्योद्धाटन किया है कि उसके पापा मुहम्मद जलाल, चाचा और दारा के साथ मिलकर मम्मी के साथ मारपीट कर घटना को अंजाम दिए हैं। कचहरी में मुंशी का काम करने वाले मुहम्मद जलाल ने हालांकि अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताया है।
रुखसाना की मां ने लगाया दामाद पर दहेज प्रताड़ना का आरोप
जीवन-मृत्यु के बीच जूझ रही रुखसाना के इस हालत को देख फफक पड़ी उसकी मां ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसकी बेटी की यह हालत उसके दामाद, देवर और ससुर ने किया है। ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसकी बेटी के साथ बुरा सलूक किया करते थे। शादी के बाद रुखसाना ने तीन बच्चों को जन्म दिया। जिनमें दो बेटी और एक बेटा शामिल है।
[*]लोदीपुर थानाक्षेत्र के तहबलपुर गांव की घटना
[*]कचहरी में मुंशी के रूप में काम करता है मुहम्मद जलाल
[*]अपने भाई और पिता के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम
बेटियों के जन्म से रुखसाना से दादाम समेत ससुराल के अन्य लोग खासे नाराज चल रहे थे। रुखसाना पर हमेशा दबाव बना रहे थे कि वह बेटी को बेच दे। जब रुखसाना ने बात नहीं मानी तो उसके साथ ऐसा सलूक करते हुए उसे एसिड पिलाकर जान लेने की कोशिश की गई है। पुलिस घटनाक्रम की छानबीन शुरू कर दी है।
एक माह में एसिड पिलाने की दूसरी घटना
एक जनवरी 2026 को औद्योगिक थानाक्षेत्र के ज्योति बिहार कॉलोनी स्थित प्रेम नगर में आवासीय विद्यालय चलाने वाली पूनम देवी को उसके पति दुलाल पोद्दार ने घरेलू विवाद बाद मारपीट कर एसिड से नहला दिया था। घटना बाद पति ने खुद भी एसिड गटक ली थी। जिससे पति की मौत हो गई जबकि पत्नी पूनम का जख्मी हालत में पटना में उपचार चल रहा है।
Pages:
[1]