LHC0088 Publish time Yesterday 22:26

एक ही मकान में 42 हिंदू-मुस्लिम, 48 ठाकुर-ब्राह्मण और रूहेला वोटर रहते हैं साथ; SIR की ये गड़बड़ी देख चकरा जाएगा दिमाग

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/Shamli-news-1769274247973_m.webp



जागरण संवाददाता, शामली। जिले में विशेष प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआइआर) में बनी मतदाता सूची में गड़बड़ियों की भरमार है। कांधला, शामली, गंगेरू के बाद अब थानाभवन व ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनियमितताएं सामने आई हैं। इनमें थानाभवन के एक ही मकान में 42 मतदाता हिंदू-मुस्लिम दर्शाए गए हैं, वहीं हरड़ फतेहपुर में एक ही मकान संख्या 540 में ठाकुर, ब्राह्मण, रूहेला जातियों के 48 मतदाता अंकित पाए गए हैं।

भारत निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआइआर) के बाद प्रकाशित प्रारूप में एक के बाद एक गड़बड़ी सामने आ रही है। बीएलओ के घर-घर सत्यापन के दावे की हवा निकालते हुए कांग्रेस पार्टी ने सूची की जांच कर अनेकों अनियमितताएं पकड़ी हैं।

शामली, भैंसवाल, जलालाबाद और कांधला में हिंदू-मुस्लिमों, सैनी-मुस्लिम, जाटव-वैश्य, पांचाल समेत अनेकों जातियों के काफी संख्या व कांधला के मुहल्ला खैल में मकान संख्या 8-8-75 में 600 वोटर एक साथ निवास करते दर्शाने तथा नई बस्ती कांधला देहात व रामनगर मजरा में 215 मतदाता निवास के बाद अब थानाभवन क्षेत्र में भी बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में प्रभारी अधिकारी निर्वाचन कार्यालय विनय प्रताप सिंह भदौरिया के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी के यहां दर्ज कराई शिकायत

कांग्रेस के जिला संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने जिला निर्वाचन अधिकारी के यहां शिकायत दर्ज कराई है कि शाहविलायत-3 थानाभवन में के मकान संख्या 100 में 42 मतदाता है, जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों सम्मिलित दर्शाए है। ऐसे ही मकान संख्या 117, 121, 128, 131, 134, 137 में भी दर्ज है। कांधला के मुहल्ला खैल कलां में मकान संख्या 8-8-75 पर 600 मतदाता दर्ज है। वहीं थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के सोहंजनी उमरपुर के अनुभाग संख्या-1 में पृष्ठ संख्या 21-22 पर कुल 21 मकानों में किसी भी प्रकार की मकान संख्या ही अंकित नहीं है।

यह भी पढ़ें- यूपी के इस शहर की सड़कों पर बढ़ेंगी ई-बसें, लगाए जाएंगे C&D वेस्ट प्लांट; हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए उठाए जाएंगे ये कदम

सोहंजनी उमरपुर-1 पृष्ठ संख्या एक पर 23 मतदाता मकान संख्या 0-00 पर दर्ज है। थानाभवन विधानसभा क्षेत्र वार्ड हकीमान मुजाबरान, वकीलगढ़ के पृष्ठ संख्या-3 पर मकान संख्या 0 पर 11 मतदाता पंजीकृत है। इसके साथ ही थानाभवन वार्ड शाह विलायत उत्तरी के पृष्ठ संख्या-3 पर छह मतदाता मकान संख्या 0 पर दर्ज है। हरड फतेहपुर में पृष्ठ संख्या तीन पर मकान संख्या 0 पर तीन मतदाता है।

53 मतदाता सूची में मिल चुकी गड़बड़ियां

कांग्रेस पदाधिकारियों की जांच में हाल ही में मुहल्ला कलंदरशाह में मकान संख्या 43 में 32 मतदाता दर्ज मिले, इनमें सैनी, मुस्लिम एवं कश्यप समाज के मतदाता शामिल रहे है। वहीं मकान संख्या 116 में 114 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी जातियां पांचाल, जाटव, कश्यप, सैनी एवं अग्रवाल दर्शाई हैं।

गांव कुड़ाना, भिक्का माजरा, गंगेरू, भैंसवाल, जलालाबाद, शामली, थानाभवन समेत 53 मतदाता सूचियों में अभी तक त्रुटियां मिल चुकी है। इनमें हिंदू मुस्लिम एक साथ है तो वोटर लिस्ट में फोटो गायब, मकान संख्या शून्य दर्शाई है।
Pages: [1]
View full version: एक ही मकान में 42 हिंदू-मुस्लिम, 48 ठाकुर-ब्राह्मण और रूहेला वोटर रहते हैं साथ; SIR की ये गड़बड़ी देख चकरा जाएगा दिमाग

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com